छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बड़ी लापरवाहीः कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया आरोपी हुआ फरार

By

Published : Dec 13, 2019, 11:46 AM IST

Updated : Dec 13, 2019, 1:00 PM IST

बिलासपुर के बिल्हा व्यवहार न्यायालय में पेशी पर लाया गया दो आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गए है. इनमें से एक आरोपी को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. वहीं दूसरा आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

आरोपी लकी शर्मा
आरोपी लकी शर्मा

बिलासपुर: जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. केंद्रीय जेल से पेशी पर बिल्हा व्यवहार न्यायालय लाए गए दो आरोपी कोर्ट के सामने से भाग खड़े हुए. मौके पर मौजूद पुलिस आरक्षकों ने किसी तरह एक आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. वहीं दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. आरोपियों का नाम लकी शर्मा और सोनू साहू बताया जा रहा है.

कोर्ट से आरोपी फरार

मिली जानकारी के मुताबिक कैदियों से भरा वाहन बिल्हा कोर्ट के सामने पहुंचा. जैसे ही पुलिसकर्मी चाय पीने के लिए नीचे उतरे आरोपी लकी शर्मा और सोनू साहू गाड़ी का दरवाजा खोल नीचे उतर गए और हथकड़ी से हाथ छुड़ाकर खेत की तरफ भागने लगे. आरोपियों को भागते देख पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. भगदड़ देख मौके पर मौजूद डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने आरोपी लकी शर्मा को दौड़ाकर पकड़ लिया. वहीं एक आरोपी भागने में कामयाब रहा. पकड़े गए आरोपियों को बिल्हा थाने के सुपुर्द किया गया है.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
दोनों ही आरोपी मनेंद्रगढ़ और कोतमा के रहने वाले हैं और सकरी क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में जेल में बंद थे. फिलहाल बिल्हा पुलिस ने मामले में दोनों ही आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Intro:cg_bls_bilha_01_kaidi farar_avb-10066

एंकर। पेशी में मुलजिम लेकर न्यायालय गये आरक्षक ओ ने लापरवाही बरती और चोरी के दो आरोपी कोर्ट के सामने से भाग खड़े हुए। मामले में किसी तरह एक आरोपी पकड़ लिया गया है। जबकि दूसरे की तलाश में पुलिसकर्मी जुटे हुए हैं मामला बिल्हा व्यवहार न्यायालय के सामने का है जिस पर पुलिस जांच कर रही है।Body:वीओ। केंद्रीय जेल से पेशी पर ले जाए गए चोरी के दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। घटना तब हुई जब कैदियों से भरा वाहन बिल्हा कोर्ट के सामने पहुंचा और पुलिसकर्मी चाय पीने के लिए नीचे उतरे। दो मुलजिम लकी शर्मा और सोनू साहू वाहन की सीटकिनी खोलकर नीचे उतरे और हथकड़ी से हाथ छुड़ाकर खेत की तरफ भागने लगे। यह देख चाय पीने उतरे पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। मगर शोरगुल के बाद आसपास वाले और मौके पर खड़े डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने एक आरोपी लकी शर्मा को दौड़ाकर पकड़ लिया। जबकि दूसरा सोनू साहू मौका पाकर भाग खड़ा हुआ। फिलहाल पकड़े गए एक आरोपी को बिल्हा थाने के सुपुर्द किया गया है। जबकि दूसरे की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। दोनों ही आरोपी मनेंद्रगढ़ और कोतमा के रहने वाले हैं। जो सकरी क्षेत्र में हुई चोरी के मामले के आरोपी बताए जा रहे हैं। वहीं बिल्हा पुलिस इस मामले में दोनों ही आरोपियों के खिलाफ धारा 224 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि अक्सर जेल से पेशी में लाये गए मुल्जिमो पर पुलिस उतनी नजर नहीं रख पाती जितना रखनी चाहिए। जिसका फायदा कैदी उठा लेते हैं शायद यही वजह है कि आज दो कैदी फरार हो गए।

बाईट। राजकुमार सोरी (प्रभारी थाना बिल्हा)Conclusion:
Last Updated :Dec 13, 2019, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details