छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बीजापुर में नक्सलियों की छात्र नेताओं को चेतावनी, ये मांगें पूरी करने दिया अल्टीमेटम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 28, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 1:09 PM IST

Naxalites warn student leaders of Bijapur नक्सलियों ने बीजापुर के पीजी कॉलेज में दो छात्र नेताओं पर मनमर्जी करने का आरोप लगाया है. नक्सलियों ने दोनों छात्र नेताओं पर रैगिंग करने, पैसे वसूलने और प्रोफेसरों को दबाने का आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही नक्सली नेता ने चार बिन्दुओं पर अपनी मांगे पूरी करने को लेकर अल्टीमेटम भी दिया है. Bijapur News

Naxalites warn student leaders of Bijapur
नक्सलियों की छात्र नेताओं को धमकी

बीजापुर: नक्सलियों ने बीजापुर पीजी कॉलेज के छात्र नेताओं पर मनमर्जी का आरोप लगाया है. नक्सलियों ने दो छात्र नेताओं पर छात्रों से रैगिंग, मनमाने तरीके से मेस फीस वसूली, प्रोफेसरों को दबाने और अनुपस्थित होने पर टैक्स लेने का आरोप लगाया है. नक्सलियों ने छात्रों के लिए चार बिन्दुओं पर मांगें पूरी करने को लेकर अल्टीमेटम भी दिया है. छात्र नेताओं के खिलाफ नक्सलियों के प्रेस नोट जारी करने से कॉलेज में दहशत फैल गई है.

छात्र नेताओं के खिलाफ गंभीर आरोप: माओवादियों की पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेस नोट जारी किया है. जिसमें बीजापुर पीजी कॉलेज के छात्र नायक राकेश ताती और उप छात्र नायक अर्जुन आगनपल्ली पर प्रोफेसर और छात्रों को धमकाने और भगाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही दोनों छात्र नेताओं पर रैगिंग, मेस फीस के नाम पर प्रति छात्र 1000 रुपये वसूलने और गैरहाजिर रहने पर डरा धमका कर टैक्स लेने का आरोप लगाया है. दोनों छात्र नेताओं की प्रताड़ना से परेशान होकर छात्रों को कॉलेज छोड़ना पड़ा रहा है. नक्सलियों ने प्रेस नोट में यह भी कहा है कि पीजी कॉलेज के प्रोफेसर को भी दोनों नेताओं ने धमकी दी है और उनको अपने कब्जे में लेकर रखा है.

नक्सलियों ने छात्रों के लिए रखी मांगें: नक्सली नेता मोहन ने मुख्य चार बिन्दुओं पर अल्टीमेटम दिया है. जिसमें पीजी कॉलेज में रैगिंग लेना बंद करने, हर एक छात्र से मेस राशि लेना बंद करने, ताती राकेश और अर्जुन अंगमपल्ली जैसे छात्र नेता नहीं बनाने और कॉलेज के प्रोफेसरों को धमकाना-दबाकर रखना बंद करने की बात कही गई है. साथ ही सरकार से मिलने वाली मेस राशि से कॉलेज संचालित करने की बात भी कही गई है.

बीजापुर स्थित शहीद वेंकट पीजी कॉलेज में 11वीं और 12वीं के 20 छात्र हैं. वहीं एमएससी छात्रों के लिए 30 सीटें हैं. लेकिन इस कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा छात्रों के लिए मेस सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है. जिसके चलते छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

छत्तीसगढ़ में लाल आतंक की खौफनाक साजिश, चुनाव के बाद नक्सल वारदात में आई तेजी, बस्तर में बढ़ा माओवादी उत्पात का ग्राफ
छत्तीसगढ़ में बड़ी नक्सली घटना, 150 से ज्यादा नक्सलियों ने 15 गाड़ियों में लगाई आग, करोड़ों का नुकसान
छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों की बड़ी साजिश डिकोड, मलकानगिरी में विस्फोटकों का जखीरा बरामद, सीरीज में 6 आईईडी मिले
Last Updated : Nov 28, 2023, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details