छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बेमेतरा जिला पंचायत में बीजेपी की जीत

By

Published : Feb 14, 2020, 9:28 PM IST

बेमेतरा जिला पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी के समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.

BJP wins in Bemetara District Panchayat
बेमेतरा में बीजेपी की जीत

बेमेतरा:जिला पंचायत बेमेतरा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. बीजेपी समर्थित प्रत्याशी सुनीता हीरालाल साहू अध्यक्ष निर्वाचित हुई और अजय तिवारी उपाध्यक्ष चुने गए हैं.

बेमेतरा में बीजेपी की जीत

बेमेतरा जिला पंचायत में 14 में से बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में कुल 8-8 वोट पड़े, वहीं कांग्रेस को 6 मत ही मिले. दोनों ही पदों पर जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का महौल है. पंचायत चुनाव में मतदान शुरू होते ही गहमा-गहमी का महौल बना हुआ था. दोनों ही दलों के समर्थक एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. बीच-बीच में दोनों ही दलों के बीच झड़प भी होती रही. इस दौरान दोनों ही दल प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उलझते हुए भी नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details