छत्तीसगढ़

chhattisgarh

देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 13, 2023, 11:01 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 8:38 AM IST

Youth Arrested with pistol in balodabazar बलौदाबाजार में अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भैंसा पसरा के पास देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा है. Balodabazar Crime News

Youth Arrested with pistol in balodabazar
हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

बलौदाबाजार: शहर के कोतवाली पुलिस ने जिंदा कारतूस और देसी कट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. कट्टा और कारतूस सप्लाई करने वाला दूसरा युवक फरार हो गया है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस पतासाजी में जुटी है. यह पूरा मामला बलौदाबाजार कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

देसी कट्टे और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार: बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने सभी पुलिस अधिकारियों को चौकन्ने रहते हुए अपराधियों पर कड़ी नजर रखने निर्देशित किया था. इस दौरान आज बलौदाबाजार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक देसी कट्टा के साथ भैंसा पसरा के पास खड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन हरकत में आई और मौके पर पहुंची तो युवक पुलिस को देख भागने लगे. पुलिस ने एक युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया, जिसके पास से देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. युवक को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ कर रही है.

"बलौदाबाजार के भैंसा पसरा के पास आरोपी सुरज कुमार रंगे हाथों देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसने पूछताछ में एक अन्य आरोपी लेखराम, जिसने उसे हथियार दिया था, का नाम बताया है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गया था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है." - हरीश यादव, एएसपी, बलौदाबाजार

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जारी: फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपी किस घटना को अंजाम देने वाले थे. हिरासत में लिए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है और फरार आरोपी की खोजबीन भी जारी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

कोरबा में मारपीट और लूटपाट का आरोपी जेल जाने से पहले रास्ते से फरार !
आईटीआई स्टूडेंट सुसाइड केस में छह अरेस्ट, प्रेम प्रसंग में युवती के भाई ने की थी मारपीट
भिलाई में जमीन खरीदने से पहले सावधान ! कहीं आप भी तो इंवेस्टमेंट की नहीं सोच रहे
Last Updated : Dec 14, 2023, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details