छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बोनस वितरण करते वक्त भावुक हुए मंत्री टंकराम वर्मा, मंच से छत्तीसगढ़ी गीत भी सुनाया

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 25, 2023, 10:46 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 7:42 AM IST

Minister Dayaldas Baghel Became Emotional बलौदाबाजार के कृषि उपज मण्डी में आज धान बोनस वितरण समारोह आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मंत्री टंकराम वर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. लोगों को संबोधित करने के दौरान मंत्री टंकराम वर्मा अचानक भावुक हो गए. इस दौरान मंत्री टंकराम वर्मा ने छत्तीसगढ़ी गीत भी गाया. Balodabazar News

Chhattisgatrh Minister Tankram Verma
भावुक हुए मंत्री टंकराम वर्मा

मंत्री टंकराम वर्मा ने भावुक होकर गाया गाना

बलौदाबाजार:नवीन कृषि उपज मण्डी परिसर बलौदाबाजार में आज धान बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमे मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए. इस दौरान जिले के किसानों के खाते में 2 साल का बकाया धान बोनस ऑनलाइन अंतरण किया गया. इसी दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा भावुक हो गए.

मंत्री टंकराम वर्मा हुए भावुक: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा भावुक हो गए. उन्होंने कहा, "मैं भी एक किसान हूं, मैने हल चलाया है, धन कटाई की है, धान को बोरा में भरकर कोठी में भी रखा है. मजबूत नेतृत्व से ही देश और प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है. वर्तमान में देश और छत्तीसगढ़ राज्य में मजबूत नेतृत्व है. डबल इंजन की सरकार है. जिसमें किसी के साथ अन्याय और अत्याचार नहीं होगा. सबका साथ सबका विकास होगा.

"मोदी की गारंटी, गारंटी की गारंटी है": मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से किसान, युवा एवं महिलाओं की उन्नति के लिए अनेक योजनाएं विभिन्न विभागों के माध्यम से लागू की है. पीएम आवास योजना से गरीबो को पक्का मकान, महिलाओं को पीएम उज्जवला योजना से गैस सिलेण्डर एवं जल जीवन मिशन से घर-घर नल से जल की सुविधा मिल रही है. प्रधानमंत्री मोदी भारत की सभ्यता और संस्कृति को संजोने का काम कर रहे हैं. मोदी की गारंटी, गारंटी की गारंटी है. उसी गारंटी को हम गांव के विकास तक ले जाएंगे.

"हमारी सरकार ने पहली कैबिनेट की बैठक में 18 लाख आवास की स्वीकृति दी. इसी प्रकार किसानों को दो साल का बकाया बोनस राशि, महतारी वंदन योजना के लिए राशि, 21 क्विंटल धान की खरीदी को मंजूरी दी." - टंकराम वर्मा, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़

हितग्राहियों को वितरित की गई सामग्री:अटल सुशासन दिवस के अवसर पर सोमवार को रायपुर के अभनपुर के ग्राम बेन्द्री में राज्य स्तरीय धान बोनस वितरण समारोह आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम में धान उत्पादन प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों का दो साल का बकाया बोनस राशि ऑनलाइन अंतरण किया. मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कई जिलों के किसानों से सीधा संवाद किया. इस दौरान जिले के 1 लाख 77 हजार 377 किसानों का 279 करोड़ 62 लाख रुपये की राशि किसानों के खाते में ऑनलाइन अंतरण किया गया. इस अवसर पर पीएम उज्जवला योजना के 7 हितग्राहियों को एलपीजी गैस स्टोव, कृषि विभाग द्वारा 5 किसानों को स्पेयर पम्प तथा 12 किसानों को धान बोनस वितरण प्रमाण पत्र वितरित की गई.

छत्तीसगढ़ के 12 लाख किसानों के खातों में धान बोनस ट्रांसफर, अटलजी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस का दिया तोहफा
भरतपुर के अटल चौक पर सुशासन दिवस, विकास के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ली महाशपथ
कोरबा में सुशासन दिवस पर किसानों की बल्ले बल्ले, नए साल से पहले मिला डबल धान बोनस
Last Updated : Dec 26, 2023, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details