छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Shivlinga Found In Excavation In Gunderdehi: गुंडरदेही में नवरात्रि के दौरान चमत्कार, खुदाई में मिली ये खास चीज

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 19, 2023, 4:08 PM IST

Shivlinga Found In Excavation In Gunderdehi बालोद जिले के गुंडरदेही में नवरात्रि के दौरान लोगों को अजीब घटना देखने को मिली. जिसके बाद गांव वाले हैरान हैं.

Shivlinga Found In Excavation In Gunderdehi
गुंडरदेही में खुदाई में मिले शिवलिंग

बालोद:गुंडरदेही के संजय चौक में सतनाम भवन का निर्माण किया जा रहा है. जिसके लिए कॉलम लगाने गड्ढे की खुदाई की जा रही थी. गड्ढा खोदने वाले एक मजदूर को एक चीज मिली जो देखने में शिवलिंग की तरह थी. आगे और खुदाई की तो मजदूरों की आंखें फटी की फटी रह गई.

सतनाम भवन निर्माण के दौरान खुदाई में मिले शिवलिंग: भवन निर्माण के लिए खुदाई के दौरान एक के बाद एक 12 शिवलिंग निकलने लगे. जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान हो गए. कुछ ही देर पूरे इलाके में एक खबर आग की तरह फैल गई. शहर के आसपास दर्जन भर गांवों के लोगों की भीड़ उस जगह पर पहुंचने लगी है.

हर-हर शंभू! खोद रहे थे कुआं, निकल आया शिवलिंग, लोगों ने भजन कीर्तन कर किया जलाभिषेक
Magh Rulers Era Coins: रीवा गांव में मिले माघ काल के सिक्के, पुरातत्व विभाग ने कहा- इतिहास के सुनहरे पन्ने पलटने का समय आया

शिवलिंग देखने गांव वालों की लगी भीड़:खुदाई में शिवलिंग मिलने की सूचना जैसे ही गांव वालों और आसपास के लोगों को हुई. वहां भीड़ जमा हो गई. सैंकड़ों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचने लगे. खुदाई में मिले 12 शिवलिंग में से एक शिवलिंग खंडित हो गया है 11 शिवलिंग को स्थापित किया गया है. पूजा अर्चना के साथ सभी शिवलिंग को स्थापित किया जा रहा है. आसपास के लोग इसे प्राचीन शिवलिंग बता रहे हैं. स्थानीय पंडितों को बुलाकर इसे स्थापित किया जा रहा है.

ग्रामीणों की लगी भीड़:खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने के बाद से लोग नारियल, अगरबत्ती, पूजा सामग्री लेकर वहां पर पहुंच रहे हैं. वहां पर अभी से ही मंदिर निर्माण की बातें शुरू हो गई हैं. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि यदि इस जगह पर शिवलिंग निकला है तो यह जरूर कोई चमत्कार है. इस जगह पर मंदिर निर्माण करने के लिए हम पहल जरूर करेंगे.पूरे मामले में गुंडरदेही के एसडीएम मनोज मरकाम ने टीम भेजकर जांच करवाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details