छत्तीसगढ़

chhattisgarh

local for vocal in balod :बालोद रेलवे स्टेशन पर स्थानीय उत्पादों की बिक्री, वोकल फॉर लोकल को मिल रहा बढ़ावा

By

Published : Mar 4, 2023, 5:05 PM IST

बालोद रेलवे स्टेशन पर महिला स्वसहायता समूह के उत्पादों का स्टॉल लगाया गया है. जिसके तहत अब स्टेशन में स्थानीय उत्पाद मिल रहे हैं.वोकल फॉर लोकल नीति के तहत अब स्थानीय उत्पादों की बिक्री की जा रही है.

Balod railway station
बालोद रेलवे स्टेशन में स्थानीय उत्पादों की बिक्री

वोकल फॉर लोकल को मिल रहा बढ़ावा

बालोद :केंद्र सरकार की वोकल फॉर लोकल नीति के तहत रेलवे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक स्टेशन एक उत्पाद योजना चला रहा है. बालोद में भी इस योजना का लाभ स्थानीय महिलाएं ले रही हैं. जिसके तहत रेलवे स्टेशनों पर उत्पादों की बिक्री के लिए कियोस्क स्थापित किये गए हैं. इन कियोस्क पर आवेदन करके लघु उद्यमी अपने प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं. महिलाएं इस योजना को लेकर खासे उत्साहित हैं. खास बात ये है कि प्रोडक्ट बेचने के लिए रेलवे नाम मात्र राशि वसूल कर रहा हैं.

यात्रियों को लुभा रहे हैं स्थानीय प्रोडक्ट :महिला उद्यमी चित्ररेख साहू ने बताया कि ''देश के स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू हुई. तो बालोद में भी यात्री उत्साह से हमारे स्टॉल पर आते हैं. यात्रियों को अब प्लेटफॉर्म पर एक नई वैरायटी मिलने लगी है. इस स्टेशन में जिले के मशहूर हाथों से बनाए गए.आचार, पापड़, मसाले मिलते हैं. इसको लेकर यात्रियों का विशेष उत्साह रहता है.''


बांस कला विशेष आकर्षण :यहां यात्रा कर रही युवती तरुणा साहू ने बताया कि ''यहां पर बांस कला से जो सामग्री बनाई गई है.उसको लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. यहां पर घर सजाने की समाग्री है. जिससे हम अपने घरों को विशेष रूप से प्राकृतिक चीजों से सजाने से घरों में एक अलग आकर्षण दिखता है. महिलाओं को यहां पर इस अभियान से प्रोत्साहन मिल रहा है. ये एक अच्छी चीज है.''

ये भी पढ़ें-गुंडरदेही के चंडी मंदिर में 100 साल पुरानी परंपरा का हुआ अंत

जानिए स्टॉल का उद्देश्य : स्टॉल के माध्यम से रेलवे स्टेशन पर यात्री वहां के विशेष उत्पाद के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. उसे आसानी से खरीद सकेंगे. इससे स्थानीय रोज़गार बढ़ेगा और उत्पाद का प्रचार भी होगा. स्टॉल के माध्यम से रेलवे स्टेशन पर यात्री वहां के विशेष उत्पाद के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और उसे आसानी से खरीद सकेंगे. इससे स्थानीय रोजगार बढ़ेगा और उत्पाद का प्रचार भी होगा.एक स्टेशन एक उत्पाद के माध्यम से स्थानीय लोगों को एक बड़ा बाजार मिल रहा है. उनके उत्पाद सही दामों में अब ग्राहकों तक पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details