छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बालोद: मतदान के लिए मतदाताओं में उत्साह, दो विकास खंडों में हो रहा चुनाव

By

Published : Jan 28, 2020, 11:17 AM IST

बालोद के डौंडी और डौंडीलोहारा विकासखंड में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इसके लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

Election in two development blocks
दो विकास खंडों में हो रहा चुनाव

बालोद: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले के दो विकास खंडों में मतदान हो रहा है, जिसको लेकर मतदाताओं में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें, जिले के दो विकासखंडों में डौंडी और डौंडीलोहारा शामिल है. यह विकासखंड आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आता है.

दो विकास खंडों में हो रहा चुनाव

डौंडी और डौंडीलोहारा विकासखंड जिले के लोहारा विधानसभा अंतर्गत आता है. कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी मतदान केंद्रों के बाहर मौजूद हैं, तो वहीं मतदाता भी मतदान करने के लिए सुबह से ही उत्साहित हैं.

पढ़े: गरियाबंद में मतदान जारी, जानें क्या है मतदाओं का कहना

पहले चरण के लिए मतदान जारी है और आज ही मतगणना किया जाएगा. इसके मद्देनजर पुलिस बल भी भारी संख्या में तैनात है. वहीं एसडीएम और पुलिस विभाग के आला अधिकारी लगातार मतदान केद्रों में जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

Intro:बालोद

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले के दो विकास खंडों में मतदान आयोजित हैं जिसको लेकर मतदाताओं में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है आपको बता दें कि जिले के दो विकासखंड जिसमें डौंडी एवं डौंडीलोहारा शामिल हैं यह विकासखंड आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आता है।


Body:डोंडी एवं डौंडीलोहारा विकासखंड जिले के लोहारा विधानसभा अंतर्गत आता है जिसके कारण इसकी महत्ता बढ़ गई है यह मंत्री का क्षेत्र है कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी मतदान केंद्रों से बाहर मौजूद हैं तो वहीं मतदाता भी सुबह से ही उत्साहित हैं।


Conclusion:मतदान शुरू हो चुका है और आज ही गिनती कर सभी परिणाम सामने आने हैं जिसके कारण पुलिस बल भी भारी संख्या में तैनात है वहीं अधिकतर से लेकर एसडीएम व पुलिस विभाग के आला अधिकारी लगातार भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details