छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बालोद में घर बैठे मतदान, बुजुर्ग और दिव्यांगों ने किया वोटिंग, 14 साल बाद एक शख्स ने डाला वोट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 9, 2023, 4:33 PM IST

Vote From home In Balod बालोद में 80 प्लस बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे मतदान किया. पोलिंग बूथ जाने में असमर्थ वोटरों ने वोट डालने के बाद खुशी जाहिर की. साथ ही चुनाव आयोग का शुक्रिया अदा किया.

Vote from home in Balod
बालोद में घर बैठे मतदान

Elderly and disabled people Vote from home

बालोद: चुनाव आयोग ने इस बार दिव्यांग और 80 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं के लिए घर बैठे मतदान की सुविधा दी है. इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जो बुजुर्ग घर से बाहर नहीं जा पाते वो और दिव्यांग घर बैठे मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इन लोगों के घर जाकर पोलिंग टीम मतदान करवा रही है. इस कड़ी में गुरुवार को बालोद में भी बुजुर्ग और दिव्यांगजनों ने घर बैठे मतदान दिया. इस दौरान एक शख्स ने 14 साल बाद अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

खुश नजर आए मतदाता: दरअसल बालोद में 17 नवंबर को मतदान है. हालांकि विशेष दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को होम वोटिंग के तहत मतदान कराया जा रहा है. जो लोग ये सोच रहे थे कि वो इस बार वोट नहीं कर पाएंगे, वैसे लोग मतदान के बाद काफी खुश नजर आए. एक शख्स दुर्घटना के कारण 14 सालों से वोट नहीं दे पा रहा था. उस शख्स ने भी घर बैठे मतदान किया.

पोलिंग बूथ जाने में असमर्थ लोगों ने किया घर बैठे मतदान:इस बारे में बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि, "बालोद में घर बैठे वोटिंग के अंतर्गत मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी. मतदान दल के सभी अधिकारी-कर्मचारी माइक्रो आब्जर्वर और रूट प्रभारी के साथ निर्धारित समय में मतदाताओं के घरों में पहुंचे और सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराया. बालोद जिले में होम वोटिंग को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार नायब तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई गई है. मतदान के बाद मतदाता काफी खुश नजर आए."

चुनाव आयोग की होम वोटिंग की सुविधा काबिले तारीफ है.अब हम भी लोकतंत्र के महापर्व का घर बैठे हिस्सा बन पा रहे हैं.-मतदाता

Vote From Home Service in Chhattisgarh: इस चुनाव में 80 साल के बुजुर्ग और 40 फीसदी दिव्यांग घर से डाल सकेंगे वोट, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया
Vote from home in Dhamtari: छत्तीसगढ़ चुनाव में लोकतंत्र की शक्ति, धमतरी में दिव्यांग और बुजुर्गों ने घर बैठे किया मतदान
बलरामपुर में वोट फ्रॉम होम, 106 साल के हबीबुद्दीन अंसारी करेंगे घर बैठे मतदान, लोगों से की वोट देने की अपील

बता दें कि वोट फ्रॉम होम के तहत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के 80 प्लस बुजुर्ग 49 बुजुर्ग औप 19 दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे मतदान किया. संजारी बालोद के 15, डौण्डीलोहारा के 8 और गुण्डरदेही के 26 बुजुर्ग मतदाताओं ने वोट डाला. इसी तरह संजारी बालोद के 3, डौण्डीलोहारा के 6 और गुण्डरदेही 10 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details