छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बलरामपुर रेप केस: शिव डहरिया के बयान पर भाजयुमो ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

By

Published : Oct 5, 2020, 8:04 PM IST

बालोद में बलरामपुर गैंगरेप की घटना के विरोध में जयस्तंभ चौक पर भाजपाइयों ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने गैरजिम्मेदाराना बयान देने वाले मंत्रियों को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है.

bjym-protest-against-shiv-dahria-statement-on-balrampur-gangrap
भाजयुमो ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

बालोद: बलरामपुर गैंगरेप की घटना के विरोध में जयस्तंभ चौक पर भाजपाइयों ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान पुलिस और भाजपाइयों के बीच हल्की झड़प हुई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने गैरजिम्मेदाराना बयान देने वाले मंत्रियों को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है.

भाजयुमो ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान से भाजपा कार्यकर्ता पुतला लेकर घड़ी चौक होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए. इस दौरान भाजपा की महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं. कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के उदासीन रवैये का विरोध करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री भाजपा शासित राज्यों की बलात्कार की घटनाओं को मुद्दा बनाते हैं और खुद प्रदेश सरकार की अक्षमता को छुपाने में लगे हुए हैं.

छत्तीसगढ़ के इस मंत्री ने दिया विवादित बयान, कहा- 'बलरामपुर में रेप की घटना छोटी'

बालोद की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लीला शर्मा ने कहा कि 'हमें तकलीफ होती है कि यहां की जिम्मेदार सरकार में बैठे मंत्री इस तरह की बयानबाजी करते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'जब प्रदेश में बलात्कार की घटना होती है तो वो छोटी लगती है, लेकिन जब यहीं घटना उत्तरप्रदेश में हुई तो विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है.'

भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमित चोपड़ा ने कहा कि 'यहां की सरकार जब से सत्ता में आई है तब से प्रदेश में अपराध बढ़े हैं.' बता दें कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने बलरामपुर दुष्कर्म मामले को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 'बलरामपुर में रेप की घटना छोटी है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details