छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Balod: महिला ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर की आत्महत्या!

By

Published : Apr 6, 2023, 8:00 PM IST

बालोद में एक 33 साल की महिला ने आत्महत्या कर लिया. घर से करीब 500 मीटर दूर पर खेत में महिला की लाश मिली. यह मामला अवैध संबंध से जुड़ा हुआ है. मृतका के पति ने उसे उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. balod women dies by suicide

balod women dies by suicide
महिला ने की आत्महत्या

बालोद: बालोद थाना क्षेत्र के देउरतराई निवासी महिला ने सुसाइड किया है. मृतिका के पति ने बताया कि " बुधवार शाम करीब 7:30 बजे घर पहुंचा. पत्नी को खोजा लेकिन वह घर में नहीं थी. घर से थोड़ी दूर एक झोपड़ी में जाकर देखा तो पत्नि एक गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी." पति को देखकर पत्नी और उसका प्रेमी भाग गए. पति की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले प्रेमी युवक को पकड़ लिया."

महिला ने कर ली खुदकुशी: परिजनों ने बताया कि "पति ने युवक का पीछा भी किया लेकिन वह फरार हो गया. पत्नि भी इस घटना के बाद से गायब थी. रात भर महिला को खोजने की कोशिश की गई. महिला का कोई भी पता नहीं चल पाया. गुरुवार सुबह आसपास के ग्रामीणों ने सूचना दी कि खेत में पत्नी ने फांसी लगा ली है." मृतका के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल बालोद में कराया गया.

लोक लाज के चलते सुसाइड करने की आशंका: महिला के आत्महत्या करने के बाद घर में मातम पसर गया है. महिला के लोक लाज की वजह से सुसाइड करने की आशंका जताई जा रही है. मृतिका की एक 12 साल की बेटी है. पति गाड़ी मैकेनिक है.

यह भी पढ़ें:Balod : ड्राइवर पति का हेल्पर ही निकला कालित, शराब के लिए पैसे न देने पर की थी गला दबाकर हत्या, 2 हफ्ते बाद पकड़ाया


प्रेमी युवक को रात में किया गिरफ्तार: पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. यह पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम देउरतराई का है. बुधवार को युवक को रात में गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को बालोद एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details