छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Mohan Mandavi Refused Contest Elections : सांसद मोहन मंडावी ने विधानसभा चुनाव लड़ने से किया मना, बोले मैं लोकसभा में ही ठीक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 2, 2023, 7:01 PM IST

Mohan Mandavi Refused Contest Elections बीजेपी सांसद मोहन मंडावी ने दावा किया है कि पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा था.लेकिन उन्होंने खुद ही इसके लिए मना कर दिया. मोहन मंडावी के इस बयान के बाद उन बातों को बल मिलने लगा है कि बीजेपी की दूसरी सूची में सांसदों को प्राथमिकता दी जा सकती है.

Mohan Mandavi Refused Contest Elections
सांसद मोहन मंडावी

सांसद मोहन मंडावी ने विधानसभा चुनाव लड़ने से किया मना

बालोद : छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच गहमागहमी तेज हो चुकी है.बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी करके पहले ही प्रत्याशियों के बीच माहौल बना लिया है.इसी बीच प्रदेश में मौजूदा सांसदों को विधानसभा टिकट मिलने की सुगबुगाहट के बाद राजनीति चरम पर है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है.जिसमें कई दिग्गजों के नाम फाइनल होने की सूचना है. ऐसे में कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी का बड़ा बयान सामने आया है. मोहन मंडावी ने दावा किया है कि पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ने कहा है.लेकिन उन्होंने खुद ही चुनाव लड़ने से मना कर दिया.क्योंकि वो लोकसभा में ही खुश हैं.

मोहन मंडावी की दावेदारी मानी जा रही थी पक्की :आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली सूची जारी की थी. जिसमें जिले की एक विधानसभा कांकेर में प्रत्याशी को फाइनल किया गया है.लेकिन बाकी बची दो सीटों में से एक सीट पर सांसद मोहन मंडावी की दावेदारी पक्की मानी जा रही थी.लेकिन अब मोहन मंडावी खुद सामने आकर चुनाव नहीं लड़ने की बात कह रहे हैं.कांकेर में अब बीजेपी भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ में अपने प्रत्याशियों का ऐलान करेगी.

अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित : कांकेर लोकसभा छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. कांकेर लोकसभा सीट बस्तर, रायपुर और दुर्ग संभाग के अलग जिलों का हिस्सा है. सांसद मोहन मंडावी इसी कांकेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं .अपने संसदीय क्षेत्र में मोहन मंडावी काफी सक्रिय हैं. इस वजह से लोगों के बीच मोहन मंडावी काफी लोकप्रिय नेता हैं. मोहन मंडावी के प्रशंसक भी चाहते थे कि वो विधानसभा में किसी एक सीट से चुनाव लड़े. लेकिन उन्होंने खुद ही चुनाव लड़ने के अटकलों पर विराम लगा दिया है.

''मेरे को बोल रहे हैं चुनाव लड़ने के लिए लेकिन मैं खुद मना कर रहा हूं.लेकिन मेरे लिए लोकसभा ही ठीक है''- मोहन मंडावी,सांसद बीजेपी

BJP Meeting : प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, देर रात तक हुआ मंथन
Congress Screening Committee Meeting: छत्तीसगढ़ कांग्रेस जल्द घोषित करेगी 90 सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट, दिल्ली में नामों पर लगेगी मुहर
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का मिशन छत्तीसगढ़, ताबड़तोड़ बैठकों से नेताओं को करेंगे चार्ज

आपको बता दें कि कांकेर की एक सीट से बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कांकेर में बीजेपी ने इस बार आशाराम नेताम को टिकट दिया है. वर्तमान में इस सीट पर शिशुपाल शोरी कांग्रेस के विधायक हैं. जिन्होंने बीजेपी के हीरा मरकाम को हराया था. कांकेर जिले में तीन विधानसभा सीट हैं.ये सभी सीटें आरक्षित हैं.ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा था कि एक सीट पर मोहन मंडावी को दावेदार बनाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details