छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बालोद पुलिस का चोरों पर शिकंजा, अलग अलग घटनाओं में शामिल 7 चोर अरेस्ट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 22, 2023, 3:35 PM IST

Balod Crime News बालोद पुलिस को चोरी की अलग अलग घटनाओं में शामिल 7 चोरों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का मोटर पंप,नकदी समेत सोने चांदी का जेवर भी बरामद किए हैं. Police arrested seven thieves

Balod police arrested seven thieves
बालोद पुलिस का चोरों पर शिकंजा

बालोद में अलग-अलग घटनाओं में शामिल 7 चोर अरेस्ट

बालोद :चोरी की अलग-अलग घटनाओं में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.बालोद के झलमला, संजय नगर और कोरगुड़ा के ईंट फैक्ट्री में चोरी हुई थी. इन तीनों मामलों में लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर, नकदी और अन्य सामानों की चोरी हुई थी. जिसमें पुलिस ने चोरी के सामान समेत 7 चोरों को गिरफ्तार किया है.इनके पास से पुलिस ने नकदी और जेवर बरामद किए हैं.

कहां हुई थी जेवरों की चोरी ? :बालोद के झलमला गांव में 3 नवंबर को सूने मकान में चोरी हुई थी.जिसमें चोरों ने सोने चांदी के जेवर समेत दो पुराने मोबाइल चोरी किए थे.इस चोरी में 10 तोला 300 ग्राम सोना और 69 तोला चांदी की चोरी की गई थी.पुलिस ने चोरी की शिकायत के बाद जांच शुरु की.सायबर सेल और सीसीटीवी से साक्ष्य जुटाए गए.इसके बाद संबलपुर गांव के लक्ष्मण सिंह ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.जिसने चोरी की घटना को करना कबूल किया.

कैसे की थी चोरी ? :आरोपी लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने बताया कि वो पहले बिहार के पटना में किसी के घर पर ड्राइवर का काम करता था.इसके बाद बालोद वापस आ गया.जहां संबलपुर गांव में किराए के मकान में रहने लगा.इसी दौरान जब वो झलमला गया तो उसने एक सूना मकान देखा.जहां लगे ताले को तोड़कर आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

डीजल पंप चोरी करने वाले आरोपी


दो अन्य चोरियों का भी खुलासा :इसी तरह 16 नवंबर के दिन अज्ञात चोर ने बालोद शहर के संजय नगर में 28500 नकद चोरी किए थे.वहीं 19 नवंबर के दिन कोरगुड़ा गांव में ईंट बनाने की फैक्ट्री में लगे 03 एचपी इलेक्ट्रिक मोटर पंप की चोरी हुई थी.इन चोरियों में शामिल आरोपियों को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. तीनों चोरियों को मिलाकर कुल 7 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.


बालोद में रफ्तार का कहर, पिता पुत्र और रिश्तेदार की हादसे में मौत
कोरबा में चोरी का डीजल बरामद, 15 लाख रुपए आंकी गई कीमत
छत्तीसगढ़ की सीमा पर लगे गांवों में हो रही थी चोरियां, ग्रामीणों ने आरोपी को पहुंचाया थाने

ABOUT THE AUTHOR

...view details