छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बलरामपुर में तातापानी महोत्सव का शुभारंभ, सीएम साय ने तातापानी को किया पर्यटन स्थल घोषित

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 14, 2024, 8:43 PM IST

Tatapani tourist destination: तातापानी महोत्सव 2024 की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच सीएम साय ने रविवार को तातापानी को पर्यटन स्थल घोषित कर दिया है. अब तातापानी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा.

CM Vishnudev Sai in Balrampur
बलरामपुर में सीएम साय

सीएम साय ने किया तातापानी महोत्सव का शुभारंभ

बलरामपुर: जिले के प्रसिद्ध तातापानी में तीन दिवसीय महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तातापानी को पर्यटन स्थल घोषित कर दिया है. सीएम विष्णुदेव साय ने रविवार को तातापानी महोत्सव का उद्घाटन किया. शिव मंदिर में दर्शन करने के बाद पतंगबाजी का भी सीएम ने लुत्फ उठाया. इस दौरान संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी मौजूद रहे.

तातापानी को किया पर्यटन स्थल घोषित:इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, "तातापानी की धरती बहुत पवित्र धरती है. यह धरती रामकथा से जुड़ी है. तातापानी महोत्सव का आरंभ हमारी सरकार ने ही किया था. इसके बाद हर साल यह महोत्सव भव्य रूप लेता जा रहा है. तातापानी को पर्यटन स्थल मैं घोषित करता हूं. यहां पर्यटन विभाग का मोटल आरंभ करेंगे. तातापानी क्षेत्र के विकास के लिए आने वाले समय में मास्टर प्लान भी तैयार किया जाएगा."

तातापानी महोत्सव की हुई शुरुआत: बता दें कि बलरामपुर का प्रसिद्ध तातापानी महोत्सव शुरू हो चुका है. रविवार को सीएम साय ने महोत्सव का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने भगवान शिव की आराधना की. साथ ही उन्होंने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ पतंग भी उड़ाए. इस दौरान मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, "तातापानी को विकसित करना है. शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों के लिए यहां मास्टर प्लान तैयार‌ कर विकसित किया जाएगा. ताकि मांगलिक कार्य होते रहने चाहिए. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी तातापानी में विकास कार्यों को लेकर सहमति जताई.

इस दौरान सीएम ने 400 नव जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया.वहीं, पतंगबाजी के दौरान बच्चों के साथ सीएम पतंग उड़ाते नजर आए. सीएम ने तातापानी महोत्सव में सभी विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री अपने गृह जिला जशपुर के लिए रवाना हो गए.

मकर संक्रांति पर छत्तीसगढ़ में सियासी पतंगबाजी, सीएम साय ने उड़ाई पतंग, इन मंत्रियों ने दी ढील
कांग्रेस नेताओं का दुर्भाग्य है... उनको बुद्धि दें भगवान, रमन सिंह ने आखिर ऐसा क्यों कहा ?
राहुल गांधी ने मणिपुर में कहा- देश भारी अन्याय का सामना कर रहा है, इसलिए निकाल रहे हैं 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details