ETV Bharat / state

मकर संक्रांति पर छत्तीसगढ़ में सियासी पतंगबाजी, सीएम साय ने उड़ाई पतंग, इन मंत्रियों ने दी ढील

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 14, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 4:27 PM IST

Vishnudeo Sai flew kite छत्तीसगढ़ में मकर संक्रांति पर सियासी पतंगबाजी का दौर देखने को मिल रही है.रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय ने पतंग उत्सव में हिस्सा लिया. सीएम साय की पतंग को उनके दो वरिष्ठ मंत्रियों ने ढील दी. Makar Sankranti 2024

Vishnudeo Sai flew kite
सीएम साय ने उड़ाई पतंग

मकर संक्रांति पर छत्तीसगढ़ में सियासी पतंगबाजी

रायपुर: मकर संक्रांति के मौके पर पूरे देश में जमकर पतंगबाजी हो रही है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी पतंग उत्सव का आयोजन किया है. इस उत्सव में सियासी दिग्गजों ने भी हिस्सा लिया. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय पतंग उत्सव में पतंगबाजी करते दिखे. सीएम साय ने अपने कैबिनेट के सहयोगी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और मंत्री रामविचार नेताम के साथ पतंग उड़ाई.

सीएम साय की पतंग को मंत्रियों ने दी ढील: सीएम साय की पतंग को उनके मंत्रियों ने ढील दी. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और मंत्री रामविचार नेताम ने साय के पतंग की डोर को पकड़ रखा था और ढील देने का काम कर रहे थे. नवा रायपुर के अलट नगर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में संस्कृति विभाग की तरफ से यह आयोजन किया गया है. जिसे पतंग उत्सव का नाम दिया गया था. इस पतंगबाजी में सियासी दिग्गजों ने पतंगबाजी की.

  • उल्लास और उत्सव के नूतन रंग बिखेरता 'पतंग उत्सव'
    हमारी संस्कृति, हमारी परंपराओं में सदैव से रहा है हमारा विश्वास...

    आज मकर संक्रांति के अवसर पर नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में पतंग उत्सव का शुभारंभ किया। हमारी सनातन संस्कृति में पर्व हमें अपनी जड़ों से जोड़ते हैं। ये पतंग… pic.twitter.com/aOwc1D743J

    — Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 14, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विष्णुदेव साय ने देशवासियों को दी मकर संक्रांति की बधाई: इस अवसर पर सीएम साय ने देश और प्रदेश वासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी है. सीएम साय ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि" मकर संक्रांति, उगादी, पोंगल, गुड़ी पड़वा और लोहड़ी की देश और प्रदेश वासियों को बधाई. यह पर्व सूर्य उपासना का पर्व है. पिछले एक महीने तक खरमास के बाद आज से शुभ कार्यों की शुरूआत होगी. अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इस मौके पर पीएम ने सभी लोगों से धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई का आह्वान किया है. इसलिए हमने भी रायपुर में मंदिर में सफाई की है."

  • मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai ने आज #मकर_संक्रांति एवं #पोंगल के अवसर पर नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में पतंग उत्सव का शुभारंभ
    किया। उन्होंने पतंग उड़ाकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। पतंग उत्सव में बस्तर के कलाकारों द्वारा माड़िया नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।… pic.twitter.com/Uxow17YrwQ

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 14, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धार्मिक स्थलों को साफ सुथरा रखने की अपील: सीएम साय ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की जनता से छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई करने की अपील की है. सीएम ने इस दौरान कहा है कि हमने रायपुर के श्रीराम मंदिर में साफ सफाई अभियान की शुरुआत की है. आप भी अपने आस्था के केंद्रों, मंदिरों, गुरुद्वारों में साफ सफाई का कार्य करें. आप सब ऐसे कार्य करें की 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में राममय वातावरण हो जाए. 22 तारीख को रात में आप अपने घरों में दीपक जलाएं

इस बार 15 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, जानिए क्यों हुआ तिथि में परिवर्तन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे श्रीराम मंदिर, मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलरामपुर दौरे पर, तातापानी महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

Makar sankranti 2023: सरगुजा में पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन, इंडोनेशिया का पतंग बना आकर्षण का केंद्र

Uttarayan festival: गुजरात में उत्तरायण उत्सव की धूम, अमित शाह, सीएम पटेल ने भी उड़ायी पतंग

Last Updated : Jan 14, 2024, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.