छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पंचायत उपचुनाव 2022: बलरामपुर में पंच और सरपंच पद के लिए शांतिपूर्ण मतदान

By

Published : Jun 28, 2022, 10:03 PM IST

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले (Panchayat by election 2022) के अंतर्गत 2 सरपंच और 1 पंच पद के लिए उपचुनाव ( voting for the post of Panch Sarpanch in Balrampur) हुआ. मंगलवार सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान (Sarpanch and Panch by Election in Balrampur) हुआ.

Panchayat by election 2022
पंचायत उपचुनाव 2022

बलरामपुर: जिले के विकासखंड वाड्रफनगर में उपचुनाव (Panchayat by election 2022) हुए. यहां सरपंच पद(जनकपुर) के लिए 4 उम्मीदवार, 1 पंच पद(कोटराही) के लिए 2 उम्मीदवार, विकासखण्ड कुसमी के 1 सरपंच पद(नवाडीहकला) के लिए 5 उम्मीदवार है. मंगलवार को हुए मतदान के दौरान विकासखण्ड वाड्रफनगर में पंच के लिए कुल 90 मतदाता और सरपंच के लिए कुल 876 मतदाता ( voting for the post of Panch Sarpanch in Balrampur) थे. पंच पद के लिए कुल 84 मतदाताओं और सरपंच के पद के लिए कुल 722 मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में (Sarpanch and Panch by Election in Balrampur) हिस्सा लिया.

कितने प्रतिशत मतदान हुआ: पंच पद के लिए मतदान का प्रतिशत 83.33 फीसदी रहा. सरपंच पद के निर्वाचन में 82.42 प्रतिशत मतदान हुआ. विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत नवाडीहकला में सरपंच पद के चुनाव के लिए कुल 1892 मतदाताओं में से 1376 मतदाताओं ने मतदान किया. मतदान प्रतिशत 72.70 रहा.

कब आएगा रिजल्ट: दोनों ही विकासखण्डों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई. मतदान केन्द्र में हुए मतदान की गणना मतदान समाप्ति के बाद शुरू कर दी गई. 30 जून को सुबह 9 बजे से विकासखण्ड मुख्यालय में निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details