छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में जल्द लागू किया जाएगा पत्रकार सुरक्षा कानून: ताम्रध्वज साहू

By

Published : Nov 9, 2020, 1:53 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 2:48 PM IST

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बलरामपुर दौरे के दौरान पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द पत्रकार कानून लागू करने का आश्वासन दिया है.

Tamradhwaj Sahu
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

बलरामपुर: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बलरामपुर दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं. जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाएगा ताकी पत्रकारों को किसी तरह का कोई डर न हो.

छत्तीसगढ़ में जल्द लागू किया जाएगा पत्रकार सुरक्षा कानून

ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पत्रकार देश के चौथा स्तंभ होते हैं और इन्हें कभी कोई नुकसान न हो और यह हमेशा सुरक्षित रहें इसके लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा से प्रयास करती रही है. उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए जो भी क्रियाकलाप है, वह लगभग पूर्ण कर लिए गए हैं. छत्तीसगढ़ में अगर कहीं भी पत्रकारों पर हमले होते हैं तो सरकार इसके लिए गंभीर रहती है और जो भी दोषी होते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होती है.

जल्द लागू किया जाएगा पत्रकार सुरक्षा कानून

उन्होंने कांकेर में पत्रकारों पर हुए हमले का हवाला देते हुए कहा कि वहां पर जांच के लिए हमने पत्रकारों के दल को भेजा था और दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. गृह मंत्री ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून जल्दी छत्तीसगढ़ में लागू होगा और इसके लिए जो भी मापदंड है, वह कर लिए गए हैं बस कुछ चीजें बची हुई हैं जो जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे.

पत्रकार पर हमला

बता दें, बलरामपुर में 2 नवंबर को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार दिनेश आयाम के घर पर हमला हुआ था. पत्रकार पर हुए हमले से पत्रकार आक्रोशित थे. पत्रकारों का कहना है कि उनकी आवाजों को दबाने के लिए बौखलाए असामाजिक तत्व लगातार हमले कर रहे हैं. पत्रकारों ने चिंता जताते हुए कहा था कि जब पत्रकार अपने घर पर ही सुरक्षित नहीं है, तो रिपोर्टिंग के दौरान उनके साथ कभी भी कहीं भी कुछ भी घटना घट सकती है. ऐसे में सरकार को तत्काल सशक्त पत्रकार सुरक्षा कानून को कड़ाई से लागू कराना चाहिए, जिससे प्रदेश के पत्रकार निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता कर सकें.

Last Updated : Nov 9, 2020, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details