छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Ramanujganj: आंधी के साथ हुई तेज बारिश, ओलावृष्टि की संभावना से किसान परेशान

By

Published : Mar 16, 2023, 7:15 PM IST

Etv Bharat
मौसम का बदला मिजाज

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने मौसम बदलने की जानकारी दी थी. जिसका असर बलरामपुर जिले में भी देखा गया. दोपहर बाद शहर का मौसम बदला और तेज बारिश हुई.

बलरामपुर: रामानुजगंज में गुरुवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे. तभी दोपहर में तेज आंधी तूफान चलने लगी. इसी दौरान हल्की बारिश भी हुई, जिससे मौसम थोड़ा खुशगवार हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिनों तक बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है. मौसम में बदलाव के कारण आंधी तुफान चलने से बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई है.

आंधी तूफान के साथ हुई बारिश :गुरुवार की दोपहर में अचानक तेज हवाएं चलने लगी. आंधी तूफान के साथ ही हल्की बारिश भी हुई. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 20 मार्च तक जिले में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. मौसम के बदलाव के कारण धूल भरी आंधी चली, जिसके कारण कई पेड़ गिरे. कई जगह बार-बार बिजली आती जाती रही, जिससे लोगों को थोड़ी परेशानी हुई.

तापमान में आई गिरावट :बलरामपुर रामानुजगंज का न्यूनतम तापमान लगभग 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. बेमौसम बारिश के कारण फसलों पर भी प्रभाव पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- आजादी के बाद पहली बार नक्सल प्रभावित गांव में बनीं सड़क

किसानों के सामने आई मुसीबत :बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों के सामने मुसीबत पैदा हो गई है. क्योंकि इस सीजन में किसान फसल पर आश्रित होते हैं. ऐसे में यदि बारिश होती है और नहीं रुकती है तो किसानों की फसल बर्बाद होगी. आपको बता दें कि इस क्षेत्र के किसान पहले से ही नुकसान झेल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details