छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बलरामपुर में बीजेपी की प्रदर्शन की तैयारी, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं कांग्रेस के नेता

By

Published : Oct 5, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 3:51 PM IST

बलरामपुर केस में छत्तीसगढ़ के एक मंत्री के बयान के बाद मामले में राजनीति भी तेज हो गई है. दरअसल, मंत्री ने बलरामपुर की घटना को छोटी घटना बता दिया थे, जिसके बाद विपक्ष ने इसे आड़े हाथों लेते हुए छत्तीसगढ़ का कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है.

bjp-prepare-for-protest-in-balrampur-against-congress-government
पीड़ित से मिलने पहुंच रहे हैं कांग्रेस के नेता

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के हाथरस में रेप केस के बाद छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में भी दरिंदों ने ऐसी ही एक वारदात को अंजाम दिया है. यहां एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस मामले में अब छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ विपक्ष हमलावर हो गई है.

बलरामपुर में बीजेपी की प्रदर्शन की तैयारी

केस में छत्तीसगढ़ के एक मंत्री के बयान के बाद मामले में राजनीति भी तेज हो गई है. दरअसल, मंत्री ने बलरामपुर की घटना को छोटी घटना बता दिया थे, जिसके बाद विपक्ष ने इसे आड़े हाथों लेते हुए छत्तीसगढ़ का कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है. इस बीच पीड़ित परिवार के लोगों से नेताओं की मुलाकात का सिलसिला भी शुरू हो गया है. पहले केस में बीजेपी के नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे, जिसके बाद अब कांग्रेस के नेता भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं, लेकिन पीड़िता के घर के बाहर बीजेपी के नेता प्रदर्शन की तैयारी में है.

पढ़ें :SPECIAL: श्रम मंत्री डहरिया के बयान पर हंगामा, रेप केस को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज

बताया जा रहा है, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के नेतृत्व में बीजेपी प्रदर्शन करने जा रही है. नाबालिक से रेप के मामले में हाथरस घटना से तुलना करते हुए मंत्री शिव डहरिया ने इसे छोटी घटना बताया था. जिसके बाद से बीजेपी कांग्रेस सरकार के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है.

Last Updated : Oct 5, 2020, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details