छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Cold Winter in Balrampur: बलरामपुर में नये साल की शुरूआत में कड़ाके की ठंड, अलाव का सहारा ले रहे लोग

By

Published : Jan 1, 2022, 10:59 PM IST

Cold Winter in Balrampur: साल के पहले दिन बलरामपुर में कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं. ठंड से बचने को लेग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

Bitter cold at the beginning of the new year in Balrampur
बलरामपुर में नये साल की शुरूआत में कड़ाके की ठंड

बलरामपुरः जिले में साल के पहले दिन कड़ाके की ठंड से लोगों का सामना हुआ. ठंड से बचने लोगों ने अलाव का सहारा लिया. तापमान में गिरावट (Drop in Temperature in Balrampur) के कारण यहां कड़ाके की ठंड (Cold Winter) पड़ रही है. बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम खुलने से शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है, ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

शीतलहर के चपेट में बलरामपुर (Balrampur in the grip of cold wave)

बलरामपुर में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि (Unseasonal Rain and Hailstorm) के बाद मौसम खुलने पर तापमान में गिरावट आई है. यहां के बस स्टैंड और चौक चौराहों पर लोग अलाव जलाकर तापते हुए दिखाई दे रहे हैं. ठंड से ठिठुरन भी बढ़ी है. पूरा इलाका शीतलहर के चपेट में आ गया है. ठंड से निजात पाने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःKalicharan Maharaj in raipur jail: जेल में बंद कालीचरण ने खाई खिचड़ी, वजन हुआ कम

बलरामपुर में ज्यादा पड़ती है ठंड

चारों तरफ से जंगल नदी और पहाड़ियों से घिरे हुए बलरामपुर में आमतौर पर ज्यादा ठंड पड़ती है. यह छत्तीसगढ़ का अंतिम उत्तरी छोर है. आज नए साल के पहले दिन में शनिवार को बलरामपुर का अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 19 डिग्री सेल्सियस रहा. 1 जनवरी की रात को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details