छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Balrampur News: नशे के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में नशीली दवाएं टेबलेट और सिरप बरामद

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 5, 2023, 10:34 PM IST

Balrampur News बलरामपुर पुलिस को नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान छत्तीसगढ़ यूपी बार्डर से भारी मात्रा में नशीली दवाएं, टेबलेट और सिरप जब्त किया गया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Balrampur Police seized illegal drugs
बलरामपुर में नशीली दवाएं बरामद

बलरामपुर: जिले की बसंतपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर धनवार चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाने के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार में लाखों रुपए की नशीली पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने आज गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले का खुलासा किया है.

यूपी से छत्तीसगढ़ में नशीली पदार्थों की तस्करी: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा नाकाबंदी प्वाइंट लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार की देर रात भी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था तभी उत्तरप्रदेश की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार CG 12 Aj 1468 को रोककर पूछताछ किया गया जिसपर वाहन चालक अमृत लाल राजवाड़े ने पुलिस को गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने की कोशिश की. संदेह के आधार पर पुलिस ने जब वाहन को चेकिंग किया तो होंश उड़ गए. कार के पीछे की सीट और डिक्की में अवैध मादक पदार्थ नशीली दवाएं और सिरप बरामद किया गया है.

2.5 लाख की नशीली दवाई जब्त:बलरामपुर की बसंतपुर पुलिस ने धनवार चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान करीब ढ़ाई लाख रुपए कीमत के नशे का खेप बरामद किया है. इसमें अलग-अलग तरह के नशीले टेबलेट, दवाइयां और भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप भी शामिल है. इनमें 1409 नग नशीली कफ सिरप भी है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह उत्तरप्रदेश के बनारस से नशीली पदार्थों की तस्करी कर छत्तीसगढ़ के कोरिया में बेचने जा रहा था.

"आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरहदी नाकों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बसंतपुर पुलिस ने धनवार चेकपोस्ट पर संदिग्ध वाहन दिखने पर वाहन की तलाशी की. जिसमें कार से करीब ढ़ाई लाख रुपए के नशीले टेबलेट दवाइयां और सिरप बरामद किया है. आरोपी अमृत लाल राजवाड़े के खिलाफ NDPS की धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है." - लाल उमेद सिंह, एसपी, बलरामपुर

Silver Smuggling In Raipur: रायपुर में चांदी की तस्करी, दो करोड़ से ज्यादा रुपये की 355 किलो चांदी जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
ganja smuggler arrested in Mahasamund: ओडिशा से 37 लाख का गांजा तस्करी कर ले जा रहे थे एमपी, महासमुंद पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
Ganja Smuggler Arrested In Kawardha : कवर्धा में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी में खुफिया चैंबर बनाकर कर रहे थे तस्करी


एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई: उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ के कोरिया में नशीली पदार्थों की अवैध तस्करी के खेल कता भंड़ाफोड़ पुलिस ने किया है. पुलिस ने आरोपी अमृत लाल राजवाड़े को रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस आरोपी अमृत लाल राजवाड़े के खिलाफ एनडीपीएस एक्टकी धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज की है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details