छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Balrampur Durga Pooja: बलरामपुर में कोलकाता की गंगा मिट्टी से तैयार हो रही दुर्गा मां की मूर्तियां

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 14, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 6:14 PM IST

Balrampur Durga Pooja बलरामपुर के मूर्तिकारों को इस बार दुर्गा पूजा में अच्छी कमाई की उम्मीद है. शहर में कई ऐसे बंगाली परिवार है जो पीढ़ियों से मूर्तियां बनाने का काम कर रहे हैं.

Balrampur Durga Pooja
बलरामपुर में मां दुर्गा की मूर्तियां

बलरामपुर में दुर्गा पूजा की तैयारी

बलरामपुर: शक्ति की उपासना के तौर पर नौ दिनों तक मनाए जाने वाले शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा की तैयारियां आखिरी चरण में हैं. 15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है. बलरामपुर में मूर्तिकार मां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की मूर्तियों को अंतिम स्वरूप देने में जुटे हुए हैं. मार्केट में जिस तरह की मूर्तियों की डिमांड है उसके अनुसार मूर्तियां तैयार की जा रही है. जिले के राजपुर, पस्ता सहित दूसरे जगहों से भी मूर्तियों के ऑर्डर मिले हैं.

बंगाली मूर्तिकार पीढ़ियों से कर रहे मूर्तियों का व्यवसाय:बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत धनगांव में रहने वाले मूर्तिकार सुशांत मंडल मूर्तियां बनाकर बेचते हैं. मूर्तियों से जो भी आमदनी होती है उसी से अपने पूरे परिवार का भरण-पोषण करते हैं. सुशांत के दादा अतुल मंडल इस पूरे क्षेत्र के प्रसिद्ध मूर्तिकार रह चुके हैं. उनकी ख्याति बलरामपुर जिला सहित सरगुजा संभाग में थी. सुशांत के पिता पंकज मंडल भी मूर्तियों के व्यवसाय से जुड़े हुए थे. पिता और दादा के बाद सुशांत और उनके भाई सुकुमार अब अपने पैतृक व्यवसाय को कर रहे हैं.

मूर्तियों का काम तीन पीढ़ियों से चलते आ रहा है. हमारा पूरा परिवार मिलकर इस काम को करते हैं. इस साल हमने 9 सेट मां दुर्गा की मूर्तियां बनाई है. मूर्तियों का रेट 18 हजार रुपये से 31 हजार रुपये तक रखा है.- मूर्तिकार मंडल परिवार

Durga Puja pandal menstrual hygiene theme: कोलकाता का दुर्गा पूजा पंडाल मासिक धर्म स्वच्छता का देता संदेश

Navratri 2023: क्या आप शारदीय नवरात्रि में करना चाहते हैं घटस्थापना, अभिजीत मुहूर्त कब है? जानिए

कलकत्ता की गंगा मिट्टी से तैयार हो रही मूर्तियां : पुश्तैनी पेशा होने के कारण मंडल परिवार इसी को आगे बढ़ा रहा है. हालांकि महंगाई बढ़ जाने के कारण अब मूर्तियां बनाने का खर्च बढ़ गया है.मूर्तियां बनाने में पैरा, सुतली, लोहा कांटी सब कुछ खरीदना पड़ता है. गंगा मिट्टी कोलकाता से आती है. सभी चीजें कोलकाता से ही मंगाई जाती है. मंडल परिवार बताता हैं कि ये पूरे साल मूर्तियां बनाने का काम करते हैं.

अलग अलग रेंज की मूर्तियां उपलब्ध:दुर्गा पूजा की तैयारियों में जुटे मूर्तिकार अधिकतम 8 से10 फीट तक की मूर्तियां बना रहे हैं. कीमतों की बात की जाये, तो मूर्ति के आकार और डिजाइन के हिसाब से मूर्तियों की कीमत रखी गई है. बाजार में 18 हजार रुपये से लेकर 31 हजार रुपये तक की मूर्तियां बनाई जा रही है. एक सेट में मां दुर्गा के साथ ही लक्ष्मी, सरस्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की प्रतिमा भी तैयार की जा रही है.

Last Updated : Oct 14, 2023, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details