छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ग्रामीण इलाकों में तालाब और नहर के किनारे महिलाओं के लिए बनेगा स्नानागार: सिंहदेव

By

Published : Jul 11, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

छत्तीसगढ़ में विकास कार्यों में अब तेजी आ रही है. सरकार लगातार विकास कार्यों को पूरा करने के लिए कोशिश में लगी हुई है. छत्तीसगढ़ में विकास कार्यों के लेकर ETV भारत की टीम ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव से बातचीत की.

TS Singhdev gave information about the crime works
टीएस सिंहदेव ने विकाय कार्यों के बारे में दी जानकारी

सरगुजा:छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के दस्तक के बाद से सरकार के सभी विकास कार्यों पर ब्रेक लग गया था, लेकिन अब केंद्र सरकार के आदेश के बाद बहुत सारे कामों को शुरू करने की अनुमति मिल गई है, जिसके बाद से छत्तीसगढ़ में भी सरकार के विकास कार्यों में अब तेजी आ रही है. सरकार लगातार विकास कार्यों को पूरा करने के लिए कोशिश में लगी हुई है. विकास कार्यों के मुद्दे पर ETV भारत की टीम ने छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों को लेकर विस्तार से जानकारी दी.

टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अंबिकापुर का सॉलिड, लिक्विड एंड वेस्ट मैनेजमेंट का मॉडल पहले सरगुजा के ग्रामीण क्षेत्रों में लागू किया जाएगा. इसके बाद इसे प्रदेशभर में लागू करने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण अधोसंरचना को नवाचार के तहत बेहतर करने की कार्ययोजना तैयार कर दी गई है.

EXCLUSIVE: रुके काम पूरा करने के लिए कर्ज लेने की तैयारी में छत्तीसगढ़ सरकार, योजनाओं पर होगा काम

ग्रामीण इलाकों में सुविधायुक्त स्नान घर का होगा निर्माण

सिंहदेव ने बताया की अब ग्रामीण क्षेत्र में जो युवतियां हैं, वो भी खुद के लिए पर्दा चाहती हैं. गांव में लोग विभिन्न जलाशयों में सामूहिक रूप से नहाते हैं, लेकिन नई पीढ़ी की बच्चियों की मांग है कि उन्हें सुरक्षित ढंका हुआ बाथरूम मिले. लिहाजा इसे भी स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ते हुए गांव में सुविधायुक्त नहानी घर का निर्माण कराया जाएगा.

SPECIAL: 'हरियर छत्तीसगढ़' के तहत 7 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य, जमीनी हकीकत पर नेता-मंत्री चुप

ग्रामीण इलाकों में लोगों को मिलेगा रोजगार

इसके अलावा सिंहदेव ने कहा कि नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी के तहत ग्रामीण इलाकों में गौठानों का निर्माण कराया गया है, इसके साथ ही अभी कई जगह निर्माणाधीन है, जिनको पूरा किया जाएगा. प्रदेश सरकार ने गौठानों में लोगों को रोजगार देने के लिए गोबर की खरीदी भी शुरू करने का फैसला किया है. जिसको जल्द शुरू किया जाएगा. इससे ग्रामीण इलाके से लेकर शहरी इलाके के लोगों को रोजगार मिलेगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details