छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Darima Chunavi Chaupal: जानिए लुंड्रा विधानसभा के दरिमा की जनता किसे चुनेगी अपना नेता ?

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 21, 2023, 7:46 PM IST

Darima Chunavi Chaupal छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में इस बार कई विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों को कांग्रेस ने रिपीट किया है.लेकिन क्या पिछले कार्यकाल को लेकर जनता खुश है.या फिर जनता का मन इस बार बदल चुका है.इन्हीं सब बातों को लेकर ईटीवी भारत ने तीन विधानसभा क्षेत्रों की सीमा से लगे गांव में दौरा किया.इस दौरान ईटीवी भारत ने जाना गांव के मतदाताओं का मन.Darima Public Opinion

Darima Chunavi Chaupal
जानिए दरिमा की जनता किसे चुनेगी अपना नेता

जानिए दरिमा की जनता किसे चुनेगी अपना नेता

सरगुजा : छत्तीसगढ़ के चुनावी संग्राम में क्या मूड है जनता का, इस बात की पड़ताल प्रदेश की 90 विधानसभा में ETV भारत कर रहा है. इसी कड़ी में हमारी टीम सरगुजा जिले के दरिमा क्षेत्र में पहुंची. यह एक ऐसा क्षेत्र हैं. जहां जिले के 3 विधानसभाओं की सीमा लगती है. इस कारण इस क्षेत्र में तीनों विधानसभा के मुद्दों का प्रभाव रहता है.

पीएम आवास की राशि को बढ़ाने की मांग :दरिमा के ग्रामीण कहते हैं कि मूलभूत काम तो हो रहे हैं. लेकिन पीएम आवास कुछ लोगों को नही मिला है. साथ ही पीएम आवास के लिये मिलने वाली राशि पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जितनी राशि मिलती है उसमें घर बना पाना संभव नही है. महंगाई इतनी है कि घर बनाने के सामान बेहद महंगे हो चुके हैं. इसलिए राशि को बढ़ाना चाहिए.


किसे देगी दरिमा की जनता वोट ? :क्षेत्रीय विधायक से लोग संतुष्ट हैं. लेकिन वो विकास करने वाले प्रत्याशी को ही मतदान करने की बात कर रहे हैं. बिजली, पानी, सड़क और शिक्षा की बेहतर व्यवस्था करने वाले नेता को ही ये लोग अपना वोट देंगे.

तीन विधानसभा में मतदाताओं की स्थिति :2023 में जिले की लुंड्रा विधानसभा में कुल 1 लाख 93 हजार 462 मतदाता हैं. इनमें 96 हजार 224 पुरूष और 97 हजार 235 महिला हैं. अम्बिकापुर विधानसभा में 1 लाख 25 हजार 935 पुरुष और 1 लाख 28 हजार 910 महिला, सीतापुर में 98 हजार 954 पुरूष और 1 लाख 2 हजार 45 महिला मतदाताओं की संख्या है. जिले में कुल 16 थर्ड जेंडर मतदाता हैं जिनमे लुंड्रा में 3, अम्बिकापुर में 12 और सीतापुर में 16 थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या है.

CG Congress Political Equation in Bilaspur: बिलासपुर की 6 सीटों पर कांग्रेस की नई रणनीति से कितना बदलेगा समीकरण ?
BJP Candidates Announced In Bilaspur: बिलासपुर की 5 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने खोले पत्ते, इन सीटों पर होगी कांटे की टक्कर
Takhatpur Assembly Seat Profile: तखतपुर विधानसभा सीट का चुनावी गणित, ओबीसी और ठाकुर समाज निभाते हैं निर्णायक भूमिका



2018 में क्या थी मतदाताओं की स्थिति ? :साल 2018 के विधानसभा चुनाव के सरगुजा जिले में कुल 5 लाख 90 हजार मतदाता थे. इनमें से 2 लाख 94 हजार 13 पुरुष मतदाता और 2 लाख 96 हजार 430 महिला मतदाताओं की संख्या थी. पुरुष और महिला मतदाता की संख्या में महज 2417 महिला मतदाता अधिक थीं. साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 49 हजार 319 हो चुकी है. इनमें 3 लाख 21 हजार 113 पुरूष और 3 लाख 28 हजार 190 महिला मतदाताओं की संख्या हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details