छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Surguja: मैनपाट में मिली जलती हुई कार, पीछे की सीट पर था नरकंकाल, हत्या का अंदेशा

By

Published : Dec 29, 2022, 4:07 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

छत्तीसगढ़ के सरगुजा स्थित पर्यटन स्थल मैनपाट के तराई क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक कार जलती हुई मिली (Burning Car In Mainpat Ambikapur) है. इस कार की पीछे की सीट पर एक नरकंकाल (Skeleton Found In Burning Car) भी मिला है. सूचना पर पुलिस पहुंची, तब तक कार से धुआं निकल रहा था. ऐसे में अंदेशा है कि देर रात या फिर तड़के सुबह कार में आग लगाई गई है. पुलिस को हत्या की आशंका है. ऐसे में फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. मामला रायगढ़ के कापू थाना क्षेत्र Kapu Police Station Area of Raigarh का है.

burning car in Mainpat
मैनपाट में मिली जलती हुई कार

मैनापाट में जलती हुई कार नरकंकाल मिला

सरगुजा:स्थानीय लोगों की सूचना पर मैनपाट और रायगढ़ के कापू की पुलिस मौके पर पहुंची. मैनपाट के मेहता प्वाइंट Mehta Point of Mainpat से होकर कापू की ओर जाने वाले मार्ग पर आज सुबह लोगों ने जलती हुई कार को Burning Car In Mainpat Ambikapur देखी. कार के अंदर एक जलता हुआ नरंककाल भी दिखा (Skeleton Found In Burning Car) . इसकी सूचना तत्काल मैनपाट और कापू पुलिस को दी गई. सूचना पर मैनपाट थानेदार विजय प्रताप और कापू थानेदार बीएस पैकरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

मैनपाट में मिली जलती हुई कार

रायगढ़ की किसी व्यक्ति की बताई जा रही है:पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब तक कार से धुआं निकल रहा था और नरकंकाल भी जल रहा था. पुलिस ने पानी डालकर आग को बुझाया. नरकंकाल कार की पिछली सीट पर मिला है. कार रायगढ़ के किसी व्यक्ति की बताई जा रही है. लेकिन घटना कैसे हुई यह सवाल बना हुआ है. क्योंकि किसी बड़े अपराध की सुगबुगाहट से पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:Bilaspur Theft News चोरी के 1 लाख रुपये मौज मस्ती में उड़ाए

देर रात आग लगाए जाने की आशंका: मैनपाट में ठंड के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. इस समय भी लोग अपने वाहनों से मैनपाट घूमने पहुंच रहे हैं. इस कारण मैनपाट पहुंचने के सभी मार्गों पर देर रात तक गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है. जहां जलती कार मिली है. इस मार्ग पर भी वाहनों का आवागमन देर रात तक होता है लेकिन लोगों ने सुबह जलती कार देखी है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कार में आग देर रात या तड़के सुबह में लगाई गई है. फॉरेंसिक जांच और कार मालिक का पता चलने के बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ा सकेगी.

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details