छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Vijayadashami In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में विजयदशमी, आतिशबाजी के बीच रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का हुआ दहन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 25, 2023, 10:05 AM IST

Vijayadashami In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. रायपुर के डब्ल्यू आरएस कॉलोनी में सीएम भूपेश बघेल ने रावण दहन किया तो कोरबा और सरगुजा में भी 110 फीट से ऊंचे पुतलों का दहन किया गया.

Vijayadashami In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में विजयदशमी

कोरबा\सरगुजा: असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा पूरे छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया गया. कोरबा जिले के अलग-अलग स्थानों पर रावण का पुतला दहन कर लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए. अंबिकापुर शहर में भव्य रूप से रावण दहन किया गया.

कोरबा में रावण दहन: कोरबा मेंसीएसईबी पश्चिम, एनटीपीसी कॉलोनी, बालको, आरपी नगर, ओरण बस स्टैंड, कटघोरा में रावण दहन किया गया. सीएसईबी पश्चिम में 110 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया. एनटीपीसी कॉलोनी में भी लगभग 70 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन किया.आरपी नगर फेज 1 में इस वर्ष पहली बार रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला भी बनाया गया था.रावण दहन के पहले खूबसूरत आतिशबाजी की गई. जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया. सीएसईबी वेस्ट और कई स्थानों पर रावण दहन के बाद आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम भी रखा गया. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर तनात रहे.

अंबिकापुर में रावण दहन: अंबिकापुर में विजयादशमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. पीजी कॉलेज मैदान में भव्य आतिशबाजी के साथ बुराई के प्रतीक रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया. लेकिन इस बार 100 फीट ऊंचे रावण का दहन अपने आप हो गया. दरअसल रावन दहन से पहले लगभग 1 घंटे तक भव्य आतिशबाजी की गई. इस आतिशबाजी के लिए शिवकाशी से टीम पहुंची थी. इस दौरान आतिशबाजी के दौरान रावण के पुतले में अपने आप आग लग गई. बाद में कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जलाए गए.

Papankusha Ekadasi : जानिए पापांकुशा एकादशी का मुहूर्त, एकादशी के दिन न करें ये काम
Ravana Dahan in Raipur: सीएम भूपेश बघेल ने किया रावण दहन, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले जलाए, लोगों को दी विजयादशमी की बधाई
Shahi Dussehra Of Kawardha :कवर्धा में निभाई गई 272 साल पुरानी परंपरा, दशहरा के दिन राजपरिवार के जनता ने किए दर्शन

विजयदशमी पर भव्य रैली: इससे पहले हिन्दू युवा एकता मंच ने शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली. कलाकेंद्र मैदान से शुरू हुई शोभायात्रा महामाया मंदिर में जाकर खत्म हुई. जहां गंगा आरती का आयोजन किया गया. इस दौरान शोभा यात्रा में भस्म की होली, राम मंदिर का प्रतिरूप, भगवान राम-सीता, लक्ष्मण व हनुमान की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही.इस दौरान पूरा शहर भगवामय हो गया और भगवान श्री राम के जयकारे से गुंजायमान रहा.

आम जनता से मिले सरगुजा किंग:विजयदशमी के दिन सरगुजा राज परिवार में वर्षों से चली आ रही परम्परा इस साल भी निभाई गयी. विजयादशमी के अवसर पर राज परिवार के मुखिया टीएस सिंहदेव ने फाटक, अश्व, गज, शस्त्र, नगाड़ा, नवग्रह, ध्वज, निशान की पूजा की. इसके बाद राजा साहब ने सरगुजा पैलेस में कचहरी में बैठकर आम लोगों से मुलाकात की.आम जनता के साथ ही प्रदेश के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत, लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम सहित अन्य नेता भी पहुंचे. मुलाकात का सिलसिला रात आठ बजे तक जारी रहा. इस दौरान खास बात यह देखी गई कि डिप्टी सीएम के साथ सेल्फी लेने की लंबी लाइन लगी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details