छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सरगुजा: सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 28, 2021, 2:44 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा में महिला के साथ मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. महिला की खेत में ही ठंड के कारण मौत हो गई थी. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Four accused  arrested for murdered woman
महिला की हत्या के आरोपी

सरगुजा:महिला की खेत में लाश मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. महिला से मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. मारपीट और दुष्कर्म के बाद महिला को खेत में छोड़कर आरोपी भाग गए थे. रात के वक्त ठंड में पड़े रहने के कारण उसकी मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि 22 फरवरी को टिकरापारा नहर के किनारे खेत में एक महिला की लाश मिली थी. महिला शरीर पर चोट और घसीटने के निशान थे. इसके साथ ही उसके गुप्तांग से भी खून निकल रहा था. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू की थी.

पीएम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि

पीएम रिपोर्ट में दुष्कर्म के बाद मौत की पुष्टि होने पर एसपी टीआर कोशिमा के निर्देश पर एसडीओपी चंचल तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतिका प्रेमनगर थाना इलाके की थी. जिसके 2 बच्चे हैं. शादी के बाद पति ने उसे छोड़ दिया था. महिला अपने पिता के साथ रहती थी. उसे शराब की भी लत लग गई थी. लहपटरा के एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होने की जानकारी भी पुलिस को मिली थी. जिसके बाद संबंधित व्यक्ति केंदा को हिरासत में लिया गया. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

दिव्यांग बुजुर्ग महिला को सीएम की बेटी ने सौंपा इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर

शराब के बाद विवाद फिर पूरी घटना

घटना के दिन केंदा और मृतिका शराब पीने के लिए टिकरापारा गए. शराब पीने के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद होने पर केंदा ने उसकी पिटाई कर दी. मारपीट की आवाज सुनकर टिकरापारा पतराटोली निवासी राजेश्वर राम, उदेश, दिलीप सिंह वहां आ गए. उन्होंने केंदा को एक थप्पड़ मारने के बाद वहां से भगा दिया. जिसके बाद केंदा महिला को घसीटते हुए सड़क के दूसरी ओर ले गया और वापस अपना साइकिल खोजने आ गया. इस बीच राजेश्वर राम, उदेश और दिलीप भी पहुंच गए. तीनों ने महिला को घसीटते हुए ईंट भट्ठा के समीप खेत में ले गए. जहां राजेश्वर और उदेश ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. कुछ घंटों बाद जब केंदा वहां पहुंचा तो उसने गुस्से में महिला के साथ फिर से मारपीट कर दी. महिला पहले से नशे में थी और उठ नहीं पा रही थी. इसलिए केंदा ने उसे वहीं छोड़ दिया. रात में ठंड की वजह से महिला की मौत हो गई.

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details