छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सरगुजा में हाथी ने महिला को मार डाला, गुस्साए लोगों ने निकाली अधिकारियों की गाड़ी की हवा

By

Published : Feb 10, 2022, 10:30 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

Elephant attack in Surguja : सरगुजा में एक बार फिर प्यारे हाथी ने एक अधेड़ महिला को मौत के घाट उतार दिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारियों की गाड़ियों की हवा निकाल दी.

Elephant attack in Surguja
सरगुजा में हाथी ने महिला को मार डाला

सरगुजा/सूरजपुर :वन परिक्षेत्र घुई अन्तर्गत भेलकच्छ निवासी एक अधेड़ महिला को हाथी ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला शौच के लिए आज तड़के जा रही थी. इसी दौरान हाथी से उसका सामना हो गया और हाथी ने उसे कुचल डाला. घटना से ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए. वहीं मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों की गाड़ियों की हवा निकाल दी. साथ ही वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए करीब दो घंटे तक उन्हें घेरे रखा.

मौके पर ही हो गई महिला की मौत
जानकारी के अनुसार रमकोला थाना क्षेत्र के ग्राम भेलकच्छ निवासी गीता खैरवार (40 वर्ष) सुबह करीब साढ़े 5 बजे अपने घर से बाहर शौच के लिए जा रही थी. इसी दौरान प्यारे हाथी से उसका सामना हो गया. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती हाथी ने उसे कुचल कर पानी में पटक दिया. इससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. महिला की क्षत-विक्षत लाश देखकर ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए. मौके पर पहुंचे वन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी पहुंचे. मृत महिला के परिजनों को वन विभाग के डीएफओ बीएस भगत ने 25 हजार रुपए का मुआवजा दिया. घटना के बाद जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने दो माह में चार महिलाओं की जान ले चुके प्यारे और बहरादेव हाथी को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर में रखने की मांग की है. घटना का दुखद पहलू यह है कि पांच साल पहले ही महिला के पति की भी मौत हो गई थी. अब उसके तीन बच्चे अनाथ हो गए.

सरगुजा: झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात, कई घर तोड़े

ग्रामीण बोले-हाथी को कॉलर आईडी पहनाई, लेकिन नहीं बताते लोकेशन
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों की गाड़ियों की हवा निकाल दी. करीब दो घंटे तक अधिकारियों को घेरकर उन लोगों ने जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि प्यारे हाथी को कॉलर आईडी पहनाई गई है, लेकिन लोकेशन गांव वालों को नहीं बताया जाता है. वहीं वन अमला भी क्षेत्र में भ्रमण नहीं करता. यह सब वन विभाग के अधिकारियों की भारी लापरवाही है. अगर गांव में हाथी के पहुंचने की सूचना वन विभाग द्वारा दी गई होती तो यह घटना नहीं होती.

मौके पर डीएफओ बीएस भगत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बिगड़ैल प्यारे हाथी को रेस्क्यू सेंटर में जल्द से जल्द ले जाया जायेगा, तब जाकर मामला शांत हुआ. मजे की बात यह है कि घटनास्थल से महज चार किलोमीटर दूर करोड़ों खर्च कर हाथी रेस्क्यू सेंटर बनाया गया है. लेकिन यह महज दिखावे के लिए रह गया है.

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details