छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जीत जाता तो विरासत अगली पीढ़ी को सौंप देता लेकिन हारकर मैदान नहीं छोडूंगा : टीएस सिंहदेव

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2023, 9:12 AM IST

Updated : Dec 5, 2023, 10:45 AM IST

Chhattisgarh Former Deputy CM छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम ने अगले विधानसभा चुनाव यानी साल 2028 में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाने का फैसला किया है. कुछ दिनों पहले बाबा ने चुनाव ना लड़ने की घोषणा की थी.

Chhattisgarh Former Deputy CM
छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम

छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के बाद कोई भी चुनाव ना लड़ने की बात कहने वाले पूर्व डिप्टी सीएम अपनी ही बात से पलट गए हैं. सिंहदेव ने कहा कि जीत जाता तो विरासत सौंप देता लेकिन हारने के बाद मैदान नहीं छोड़ूंगा.

चुनाव लड़ने को लेकर टीएस सिंहदेव का बयान: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के बाद टीएस सिंहदेव ने घोषणा की थी कि यह उनका आखरी चुनाव है. चुनाव जीतने के बाद वह अगले 5 साल तक जनता की सेवा करेंगे और उसके बाद विरासत अगली पीढ़ी को सौंप देंगे लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. दरअसल टीएस सिंहदेव अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थे. लेकिन काफी कम अंतर से वे चुनाव हार गए.लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे विधानसभा में ही रहना पसंद करेंगे.

मैंने इस बात को ध्यान में रखकर कहा था कि चुनाव जीतूंगा और उसके बाद आने वाली पीढ़ियों को जिम्मेदारी सौंपूंगा.-टीएस सिंहदेव, पूर्व डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल से चुनाव हारे टीएस सिंहदेव: अंबिकापुर विधानसभा से कुल 13 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा. कांग्रेस से टीएस सिंहदेव को 90686 वोट, भाजपा से राजेश अग्रवाल को 90780 वोट मिले. यहां 21 वें और आखिरी राउंड और पोस्टल वैलेट की गिनती के बाद डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव 137 वोट से चुनाव हार गये. इसकी रीकाउंटिंग की गई लेकिन उसमें भी टीएस सिंहदेव को जीत नहीं मिली. वह 94 वोटों से राजेश अग्रवाल से चुनाव हार गए.

मैं हार कर मैदान नहीं छोडूंगा. हारा हूं तो अगले पांच साल पूरा प्रयास करुंगा और क्षेत्र में लोगों से संपर्क बनाकर रखूंगा. अंबिकापुर की जनता के लिए जो भी पहल कर सकता हूं मैं करुंगा.- टीएस सिंहदेव, पूर्व डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

सरगुजा संभाग की 14 सीटों पर भाजपा:छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिले पूर्ण बहुमत व संभाग में कांग्रेस को 14 सीटें गवाने को लेकर सिंहदेव ने भाजपा को जीत की बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने भी अच्छे काम किया है और विश्वास करुंगा कि उन कामों में निरंतरता बनी रहे और अच्छे काम सरगुजा व छत्तीसगढ़ के हित में होते रहे. हार जीत के कई कारण होते है लेकिन सरगुजा संभाग में पिछली कांग्रेस के पक्ष में अप्रत्याशित परिणाम आया था और इस बार ठीक उलट व अकल्पनीय रूप से 14 सीटों को भाजपा जीती है. चुनाव में हुए उलटफेर को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का वोट शेयर घटा नहीं है लेकिन भाजपा का वोट शेयर 14 प्रतिशत बढ़ गया है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 भाजपा का 14 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ा, कांग्रेस का 1 फीसदी से भी कम घटा वोट
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी का ट्राइबल फैक्टर,आदिवासी बहुल सीटों पर कैसे भाजपा ने की वापसी ?
बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने खोदी कांग्रेस के हार की कब्र, बीजेपी के दिग्गजों के सामने बेबस नजर आए कांग्रेस के दिग्गज


Last Updated :Dec 5, 2023, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details