छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Awareness For Voting In Surguja: सरगुजा में 95 साल के बुजुर्ग वोटर, चुनाव के दिन सबको डांटकर ले जाते हैं मतदान कराने

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 25, 2023, 5:31 PM IST

Awareness For Voting In Surguja सरगुजा में 95 साल के एक वोटर हैं जो कह रहे हैं कि इस बार भी वे चुनाव में वोट करने जरूर जाएंगे. वे ना सिर्फ खुद वोट करते हैं बल्कि परिवार और घर के आसपास के लोगों को भी वोटिंग के लिए जागरूक करते हैं.

Awareness For Voting In Surguja
सरगुजा में मतदान के लिए जागरूकता

सरगुजा में मतदान के लिए जागरूकता

सरगुजा: बौरी पारा शिकारी रोड में रहने वाले पांडेय परिवार में शिवपूजन पांडेय हैं. इनकी उम्र 95 साल है. इनकी खास बात ये हैं कि चाहे कुछ भी हो वह लोकतंत्र के महापर्व में अपनी आहूति डालना नहीं भूलते, यानी कितना भी काम हो वो चुनाव में वोट जरूर डालते हैं. कुछ ही दिनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ETV भारत विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों को जागरूक तो कर ही रहा है साथ ही हर उम्र और हर वर्ग के मतदातों की जानकारी भी आप तक पहुंचा रहा है. इसी कड़ी में हमने 95 साल के शिवपूजन पांडेय से बात की, तो उन्होंने पूरी ताकत से कहा- हां मैं मतदान करने जाउंगा.

95 साल के मतदाता सबको वोटिंग के लिए करते हैं जागरूक:शिवपूजन हर चुनाव में, चाहे कितना भी काम हो वोट जरूर डालते हैं. ना सिर्फ वे खुद वोट डालने जाते हैं बल्कि अपने घर और आसपास के लोगों को भी वोट डालने के लिए जरूर कहते हैं. शिवपूजन चुनाव वाले दिन मतदान के लिए नहीं जाने वालों को डांट भी लगाते हैं. शिवपूजन पांडेय की नातिन ज्योती बताती हैं मतदान के दिन घर पर त्यौहार जैसा माहौल होता है, सब सुबह उस दिन जल्दी उठ जाते हैं. नाना कहते हैं, सबको पता है काम है लेकिन पहले मतदान करो फिर सब काम पर जाओ.

नाना सुबह जल्दी उठते हैं और सभी लोगों को जल्दी उठाते हैं, कुछ लोग मना करते है की हमको काम है, हम नही जायेंगे. तो उनको बोलते है की क्या तुमको 10 मिनट की भी छुट्टी नहीं मिलेगी तो वो डांट कर ले जाते हैं कि चलो पहले मतदान करो - ज्योति पांडेय

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के लिए सुविधाओं का पिटारा
Surguja Division 14 Seats Electoral Equation: सरगुजा संभाग की 14 सीटों का चुनावी गणित, 2018 में कांग्रेस ने सभी सीटों पर मारी बाजी
Elections Slogans: जानिए चुनावों में नारों की अहमियत, किस तरह नारों से बनती और बिगड़ती है सरकार

सरगुजा में बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या: सरगुजा में सीनियर सिटीजन मतदाता जिनकी उम्र 80 साल से ज्यादा हो चुकी है, ऐसे मतदाताओं की संख्या 1713 है. इसमें 46 मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 वर्ष से भी ज्यादा है. इन मतदाताओं के लिये निर्वाचन आयोग विशेष व्यवस्था करता है. संगवारी मतदान केंद्र बनाये जाते हैं जो सीनियर सिटीजन के लिए सहायक होते हैं. इसके अतिरिक्त किसी भी मतदान केंद्र में इनके लिए विशेष इंतजाम किये जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details