छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Minor Rape In Ambikapur: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में भाजपा और एनएसयूआई नेता सहित 3 गिरफ्तार

By

Published : Jul 31, 2023, 8:20 PM IST

Minor Rape In Ambikapur अम्बिकापुर में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में भाजपा और एनएसयूआई नेता सहित 3 गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

Ambikapur Kotwali Police Station
अम्बिकापुर कोतवाली थाना

विवेक शुक्ला एएसपी

अम्बिकापुर:एनएसयूआई के एक नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. मामले में एक नाबालिग ने पुलिस से शिकायत की है कि शादी करने की बात कह कर 1 साल तक उसके साथ एनएसयूआई के नेता ने दुष्कर्म किया. इसमें उसका एक दोस्त भी साथ दे रहा था. इतना ही नहीं शहर का एक होटल संचालक भाजपा नेता भी इसमें शामिल था. यह सब काम भाजपा नेता के होटल में ही चल रहा था.

जानिए पूरा मामला:ये पूरा मामला अम्बिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है. एक नाबालिग ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार मोहल्ले के ही एक अफसर ने पिछले साल जब पीड़िता कक्षा 11 में पढ़ रही थी, तभी उसके मोबाइल पर मैसेज भेजा. मैसेज भेज शादी करने की बात कही. इस पर पीड़िता ने नाबालिग होने और परिजन के राजी न होने की बात कही. इस पर युवक ने परिवार के लोगों द्वारा रिश्ते की बात करने का झांसा देकर 11 अक्टूबर को अपने सहयोगी को भेजकर किशोरी को अपनी गाड़ी से मैनपाट ले गया. वहां युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.

पीड़िता ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत थाने में दर्ज कराई. मामले में आरोपी और उसके सहयोगी के साथ होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. -विवेक शुक्ला, एएसपी

Rape Accused Arrested : शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, फिर मोबाइल बंद कर हो गया गायब, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
Rape Of Minor Girl Student: पोटाकेबिन की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले की जांच करने पहुंची प्रशासन और बीजेपी की टीम
Love Jihad Case In Bilaspur : बिलासपुर में लव जिहाद का मामला, दुष्कर्म के बाद पीड़िता पर धर्म परिवर्तन करने का बनाया दबाव, आरोपी गिरफ्तार

कई बार किया दुष्कर्म: पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर और उसे डरा-धमका कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. आरोपी बार-बार उसे होटल में ले जाता और उससे दुष्कर्म करता. शादी की बात कहने पर उसे गलत किस्म की लड़की कह कर आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया. आरोपी के शादी से इंकार करने की बात पर पीड़िता ने सुसाइड करने की ठानी. वो सुसाइड करने के लिए घर से निकल गई, जिसके बाद उसके घरवाले उसे तलाशने लगे. परिजन पीड़िता को खोजकर घर ले आए. पीड़िता ने घरवालों को अपने साथ हुए घटना की जानकारी दी.

10 लाख में मामला सेट करने की कोशिश भी की:जानकारी के बाद परिजन आरोपी युवक के घर गए. आरोपी के पिता ने परिजन को 10 लाख रुपए ले लेने और किशोरी का दूसरे जगह निकाह कराने की बात कही. इसके बाद पीड़िता ने थाने में आरोपी और उसके दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी भाजपा और एनएसयूआई नेता सहित उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details