छत्तीसगढ़

chhattisgarh

स्टार रेटिंग में अंबिकापुर को 3 स्टार रैंक, ODF++ बरकरार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 6, 2024, 2:24 PM IST

Ambikapur 3 star rank स्वच्छता सर्वेक्षण में अंबिकापुर ने अपना तमगा बरकरार रखा है. 3 स्टार रेटिंग मिली है. cleanliness survey

cleanliness survey
अंबिकापुर को स्टार रैंक

सरगुजा:स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम अब तक घोषित नहीं हुए हैं. लेकिन स्टार रेटिंग और ओडीएफ के परिणाम जारी हो चुके हैं. देश को स्वच्छता के कई मॉडल देने वाला अंबिकापुर इस बार स्टार रेटिंग में पिछड़ गया है. 5 स्टार से घटकर अंबिकापुर 3 स्टार शहरों में शुमार हो गया है. इसके साथ ही ओडीएफ ++ का तमगा अब भी बरकरार है.

पाटन को 5 स्टार: छत्तीसगढ़ में रायपुर नगर निगम और पाटन नगर पंचायत की रैंकिंग 5 स्टार है. राजनांदगांव, अंबिकापुर, बिलासपुर नगर निगम की रैंकिंग 3 स्टार है. अंबिकापुर को डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, कचरे का सेग्रीगेशन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पूरे नम्बर मिले हैं, जिस वजह से 3 स्टार रेटिंग मिली है, लेकिन शहर के चौक चौराहों में ब्यूटीफिकेशन, सड़कों की जर्जर स्थिति के कारण इस बार नम्बर कटे और 5 स्टार का तमगा अंबिकापुर से छिन गया.

ओडीएफ ++ की रैंकिंग बरकरार: ओडीएफ ++ में अंबिकापुर सफल रहा है.शहर में 28 हजार परिवार हैं जो टॉयलेट यूज कर रहे हैं. इसके अलावा सार्वजनिक शौचालयों की संख्या 36 है. अंबिकापुर नगर निगम के पास एक एफएसटीपी प्लांट है. जिस कारण शहर को एक बार फिर ओडीएफ ++ घोषित किया गया है.

शहर के मेयर अजय तिर्की ने कहा की "विधानसभा चुनाव के दौरान सर्वेक्षण की टीम आ गई. पूरा अमला चुनाव में व्यस्त था, सफाई अमला भी पोलिंग बूथ की सफाई में लगा था. शहर की सड़कों की स्वीकृति और राशि आ चुकी थी लेकिन आदर्श आचार संहिता के कारण काम नहीं हो सका. इन कारणों से नम्बर कम हुये, लेकिन हमारी स्वच्छता दीदियों और नगर निगम की टीम की मेहनत के कारण 3 स्टार मिला है."

अंबिकापुर में ड्रोन से पहुंचेगी दवाइयां और सैंपल, स्वास्थ्य दीदियों के हाथों में होगा रिमोट
सरगुजा से भगवान राम का नाता पुराना, संभाग के कई हिस्सों में हैं निशानियां


ABOUT THE AUTHOR

...view details