छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Attack on youth in Raipur: बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर लौट रहे युवकों पर हमला, एक गंभीर

By

Published : Feb 11, 2023, 11:07 PM IST

राजधानी रायपुर में बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर लौट रहे युवकों के साथ जमकर मारपीट हुई है. ताल घूसों के साथ ही धारदार हथियार से भी हमला किया गया है. इस हमले में दो युवकों को मामूली और एक युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Serious attack on youth in Raipur
रायपुर में युवकों पर गंभीर हमला

रायपुर: बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर युवकों से मारपीट की गई है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है. तीनों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है.

क्या है मामला:टिकरापारा थाना क्षेत्र के मोती नगर की घटना है. जहां काशीराम नगर निवारी आकाश सिंह अपने दो दोस्तों अभिषेक सिंह और अमित जगत के साथ शुक्रवार की देर रात एक निजी होटल से पार्टी सेलिबेट कर लौट रहे थे. तभी उनपर पुरानी रंजिश को लेकर हैदर, सानु और साहिल ने हमला कर दिया. शिकायतकर्ता आकाश ने बताया कि "उसका साथी अभिषेक सिंह हत्या के प्रयास के मामले का मुख्य गवाह है. होटल से जैसे ही बाहर निकले वैसे ही हैदर, सानु और साहिल अभिषेक को मारने लगे. उसके सिर पर पत्थर से वार किया गया. जिससे वह मौके पर बेहोश हो गया."


इस घटना पर पुलिस का क्या कहना है:इस मामले को लेकर पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि "टिकरापारा थाना क्षेत्र की घटना है. जहां देर रात बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे तीन युवकों के साथ पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद आरोपियों ने हमला कर दिया. पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है."

यह भी पढ़ें: thousands looted from manager in raipur: आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर मुंशी से पैसों से भरा बैग लूटा, आरोपी फरार

पुलिसकर्मी पर भी हुआ था जानलेवा हमला:इससे पहले डीडी नगर इलाके में एक पुलिस जवान पर भी हमले की बात सामने आई थी. एक फरवरी को डायल 112 के जवान पर हमला हुआ. इस हमले का वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सोहन साहू को गिरफ्तार कर लिया. रायपुर में लगातार चोरी डकैती और चाकूबाजी की घटनाएं हो रही है. जिससे लोग परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details