ETV Bharat / state

thousands looted from manager in raipur: आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर मुंशी से पैसों से भरा बैग लूटा, आरोपी फरार

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 7:26 PM IST

raipur pandari expressway राजधानी में बदमाशों ने पंडरी एक्सप्रेस वे पर एक कोल्ड स्टोरेज के मुंशी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है. दोनों बदमाशों ने रिक्की सिब्बल कोल्ड स्टोरेज के मुंशी रमाकांत सोनी की आंख में मिर्ची डालकर 85 हजार रुपए से भरा बैग पार कर दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए. पीड़ित मुंशी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रायपुर: राजधानी के सिविल लाइन थाना में बीती रात बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पंडरी एक्सप्रेस वे पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने गुरुवार की देर रात रिक्की सिब्बल कोल्ड स्टोरेज के मुंशी रमाकांत सोनी की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर बाइक सवार लुटेरों ने 85 हजार रुपयों से भरा बैग पार कर दिया.

दोनों अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस: सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि "गुरुवार की देर रात कोल्ड स्टोरेज के मुंशी रमाकांत सोनी डूमरतराई ऑफिस से अपने घर भनपुरी जा रहा था. तभी रास्ते में बाइक में सवार दो अज्ञात लुटेरों ने उन्हें रास्ते में रोककर उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और पैसों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित रमाकांत सोनी ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है. अज्ञात लुटेरों की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है. फिलहाल इस मामले में अब तक लुटेरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई."

लुटेरों पर खिलाफ नहीं मिला कोई सुराग: पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी बारीकी से जांच कर रही है. लेकिन अब तक अज्ञात लुटेरों पर खिलाफ पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में लुटेरों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: driver created false story of robbery: कोरबा में पैसे हड़पने ड्राइवर ने रची लूट की झूठी कहानी ! पुलिस की जांच में हुआ खुलासा

मुंशी भी पुलिस के शक के दायरे में: रमाकांत सोनी के सूचना के आधार पर पुलिस को शक है कि कुछ लोग पहले से ही उनपर नजर रखे हुए थे. सही मौका पाकर लूटेरों ने लूट को अंजाम दिया है. पुलिस के शक के दायरे में खुद रमाकांत भी है. क्योंकि इससे पहले कई लूट की वारदातों में इस तरह का मामला सामने आया है कि लूट का शिकार होने वाला वारदात में शामिल रहा हो. इसलिए सिविल लाइन पुलिस रमाकांत सोनी से भी पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.