Balod Crime News: 15 फीट ऊंचे पेड़ पर लटकी मिली युवती की लाश, अगले सप्ताह होने वाली थी सगाई
Published: Jan 15, 2023, 12:52 PM


Balod Crime News: 15 फीट ऊंचे पेड़ पर लटकी मिली युवती की लाश, अगले सप्ताह होने वाली थी सगाई
Published: Jan 15, 2023, 12:52 PM
बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम जुंगेरा में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की का उम्र 23 साल बताई जा रहा है. लगभग 15 फीट ऊंचे पेड़ में फांसी में लटककर अपना जान दे दी. युवती का नाम थनेश्वरी माहला बताया जा रहा है. पुलिस घटना के कारणों का पता नहीं लगा पाया है. अगले सप्ताह युवती की सगाई होने वाली थी.
बालोद: छत्तीसगढ़ में सुसाइड, हत्या, चोरी और लूट के मामले में काफी इजाफा हुआ है. इस ओर छत्तीसगढ़ पुलिस पूरी तरह से लगाम नहीं लगा पाई है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह बाद मृतिका लड़की की सगाई होने वाली थी. जिसको लेकर गांव से लेकर सहित आसपास चर्चा बनी हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मामला प्रेम संबंध का हो सकता है. बालोद थाने की टीम जांघ में जुटी हुई है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: Durg Crime News बेटे ने पिता की हत्या कर शव को बाड़ी में दफनाया
हाथ में चोट के निशान: युवती के हाथ में चोट के निशान है. ग्राम जंगेरा से ही लगे खेत खलिहान में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. जिसके बाद इसकी सूचना आसपास के लोगों ने परिजनों और बालोद थाने को दी. मौके पर बालोद थाने की टीम पहुंची और जांच शुरू कर दिया गया है. लाश को फंदे से उतारकर आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है. मृतक युवती के हाथ में ब्लेड से हाथ कांटे जाने का जख्म बताया जा रहा है.
