छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर: मेडिकल कॉलेज, गर्ल्स हॉस्टल में चूहों का आतंक, 17 स्टूडेंट्स को चूहों ने काटा

By

Published : Sep 28, 2022, 6:20 PM IST

Terror of rats in Girls Hostel of Raipur राजधानी रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में चूहों का आतंक बढ़ गया है. चूहों के आतंक से ना सिर्फ कॉलेज स्टाफ बल्कि कॉलेज स्टूडेंट्स भी काफी परेशान हैं. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पुराने होने की वजह से उसमें भी अव्यवस्था का आलम है. चूहों ने हॉस्टल्स को अपना घर बना लिया है. अब तक 17 से ज्यादा छात्राओं को चूहों ने काटा है.

Terror of rats in hostel including medical college
रायपुर के मेडिकल कॉलेज सहित हॉस्टल में चूहों का आतंक

रायपुर: पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के स्टूडेंट्स चूहों से परेशान हैं. 17 स्टूडेंट्स को चूहों ने काटा है. चूहों की वजह से एमबीबीएस की छात्राएं काफी परेशान हैं. चूहों का आतंक इतना बढ़ गया है कि कपड़े , किताब और अन्य सामान के साथ सोती हुई छात्राओं के हाथ पैर तक चूहे काट लेते हैं.

कब से है परेशानी: पिछले कई महीनों से छात्राएं परेशान हैं. इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन को भी कर रहीं थीं. कॉलेज प्रशासन ने अब जाकर इस मामले पर संज्ञान लिया है. अब एमबीबीएस की छात्राओं को दूसरे हॉस्टल शिफ्ट कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री ट्रॉफी अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर्स शतरंज स्पर्धा का फाइनल आज

छात्राओं को दूसरे हॉस्टल शिफ्ट किया: मेकाहारा प्रबंधन और अस्पताल जनसंपर्क अधिकारी शुभ्रा ठाकुर ने बताया " हॉस्टल में हमें चूहे के काटने और अन्य वस्तुओं को नुकसान पहुंचाने की शिकायत मिलने के बाद एमबीबीएस के छात्रों को हमने दूसरे हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया है. हॉस्पिटल का निरीक्षण करने और चूहों की समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस उपाय और प्रबंध किए जा रहे हैं. नगर निगम से हमारी लगातार बात चल रही है. हमारी पूरी कोशिश है कि इस समस्या से जल्द से जल्द निपटा जाए ताकि स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना ना करना पड़े.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details