छत्तीसगढ़

chhattisgarh

6 सितंबर से छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना

By

Published : Sep 4, 2021, 11:38 AM IST

छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

rain-update-monsoon-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बारिश

रायपुर: शुक्रवार को राजधानी में दोपहर के समय अलग-अलग हिस्सों में कुछ घंटे के लिए हल्की बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश देखने को मिली. शुक्रवार की रात को गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होती रही. शनिवार की सुबह फिर से राजधानी में तेज धूप निकली हुई है. उमस और गर्मी से राजधानी वासियों को थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 6 सितंबर से व्यापक वर्षा होने की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट की भी संभावना है.

मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि शनिवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मानसून द्रोणिका बीकानेर, शिवपुरी, सीधी, गया, मालदा और उसके बाद पूर्व की ओर मणिपुर तक स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा तटीय आंध्र प्रदेश और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.

Teachers Day 2021: गुरु के दिये ज्ञान के सम्मान का दिन है 5 सितंबर

1 जून से 3 सितंबर तक प्रदेश के जिलों में बारिश के आंकड़े

प्रदेश के बालोद जिले में 565.6 मिली मीटर, बलौदा बाजार जिले में 726.3 मिलीमीटर, बलरामपुर जिले में 806.2 मिलीमीटर, बस्तर जिले में 817.6 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 881.9 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 930.7 मिली मीटर, बिलासपुर जिले में 880.1 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 870.1 मिली मीटर, धमतरी जिले में 657 मिली मीटर, दुर्ग जिले में 710.1 मिली मीटर, गरियाबंद जिले में 711.6 मिलीमीटर, जांजगीर जिले में 836.3 मिलीमीटर, जशपुर जिले में 823.9 मिलीमीटर, कवर्धा जिले में 717.4 मिलीमीटर कांकेर जिले में 722.5 मिलीमीटर कोंडागांव जिले में 839.2 मिलीमीटर कोरबा जिले में 1064.4 मिली मीटर कोरिया जिले में 842.7 मिलीमीटर, महासमुंद जिले में 615.8 मिली मीटर, मुंगेली जिले में 731.7 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 952.4 मिली मीटर, रायगढ़ जिले में 694.6 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 596.9 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 627.1 मिलीमीटर, सुकमा जिले में 1325.9 मिली मीटर, सूरजपुर जिले में 992.1 मिली मीटर और सरगुजा जिले में 705.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details