छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Monsoon in Chhattisgarh : आज प्रदेश के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार

By

Published : Aug 13, 2021, 12:37 PM IST

मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.

rain-update-in-chhattisgarh-today-13-august
छत्तीसगढ़ में बारिश

रायपुर: राजधानी में बुधवार की शाम डेढ़ घंटे तक हुई झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी. उसके बाद गुरुवार को दिनभर उमस और गर्मी महसूस हुई. शुक्रवार की सुबह राजधानी में मौसम साफ है. सुबह से धूप निकली हुई है. आज भी उमस और गर्मी के आसार दिखाई दे रहे हैं. अब तक प्रदेश में सबसे कम बारिश बालोद जिले में 433.4 मिलीमीटर दर्ज किया गया है. सबसे अधिक बारिश कोरबा जिले में 958.2 मिलीमीटर दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

मौसम विभाग ने बताया कि मानसून द्रोणिका अमृतसर, पटियाला, बरेली, गोरखपुर, पटना, कूचबिहार और उसके बाद उत्तर पूर्व की ओर अरुणाचल प्रदेश तक स्थित है, एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा बिहार और उससे लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका बिहार से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक झारखंड और ओडिशा होते हुए 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से शुक्रवार को मौसम में थोड़ी बहुत तब्दीली आ सकती है.

सेक्स सॉर्टेड सीमेन तकनीक से कृत्रिम गर्भाधान कराने वाला प्रदेश का पहला जिला बना सरगुजा

1 जून से 12 अगस्त तक बारिश के आंकड़े

बालोद जिले में 433.4 मिलीमीटर बलौदा बाजार जिले में 601.8 मिलीमीटर बलरामपुर जिले में 730 मिलीमीटर बस्तर जिले में 493.8 मीटर बेमेतरा जिले में 695.8 मीटर बीजापुर जिले में 696.2 मिलीमीटर बिलासपुर जिले में 709.4 मिलीमीटर दंतेवाड़ा जिले में 531.1 मिलीमीटर धमतरी जिले में 503.2 मिलीमीटर दुर्ग जिले में 550.7 मिलीमीटर गरियाबंद जिले में 538.6 मिलीमीटर जांजगीर जिले में 666.7 मिलीमीटर जसपुर जिले में 669. 8 मिलीमीटर कवर्धा जिले में 559.9 मिलीमीटर कांकेर जिले में 521 मिलीमीटर कोंडागांव जिले में 596.7 मिलीमीटर कोरबा में 893.4 मिलीमीटर कोरिया में 753 मिलीमीटर महासमुंद में 511.8 मिलीमीटर मुंगेली में 597.5 मिलीमीटर नारायणपुर जिले में 708.8 मिलीमीटर रायगढ़ जिले में 555.9 मिलीमीटर रायपुर जिले में 533.5 मिलीमीटर राजनांदगांव जिले में 460 मिलीमीटर सुकमा जिले में 1044.3 मिलीमीटर सूरजपुर जिले में 824.2 मिली मीटर और सरगुजा जिले में 599.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details