छत्तीसगढ़

chhattisgarh

चिटफंड कंपनियों की संपत्ति जल्द होगी नीलाम

By

Published : Mar 6, 2021, 4:35 PM IST

राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में चिटफंड कंपनी की संपत्ति कुर्क कर नीलाम की जाएगी. संपत्ति नीलाम कर निवेशकों को राशि लौटाई जाएगी.

Property of chit fund companies will be auctioned soon in raipur
चिटफंड कंपनियों की संपत्ति जल्द होगी नीलाम

रायपुर :राजधानी समेत प्रदेश में चिटफंड कंपनी की संपत्ति कुर्क कर नीलामी की प्रकिया जारी है. संपत्ति नीलाम कर निवेशकों को उनकी राशि लौटाई जाएगी. राज्य के कई शहरों में 31 चिटफंड कंपनियों के तकरीबन 300 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की पहचान की गई है. सभी को कुर्क करने की कागजी प्रक्रिया शुरू हो गई है.

रायपुर जिला प्रशासन की ओर से जनवरी माह में माइक्रोफाइनेंस और गुरु कृपा रियलिटी चिटफंड कंपनी की तकरीबन 35 एकड़ जमीन को कुर्क किया गया है. इसके अलावा जेएसबी डेवलपर इंडिया लिमिटेड कंपनी की 1 एकड़ जमीन को कुर्क किया गया. प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार चिटफंड कंपनियों की प्रॉपर्टी की नीलामी से लगभग 10 करोड़ रुपए प्राप्त हो सकते हैं. रकम मिलने के बाद पीड़ितों को इसका भुगतान किया जाएगा.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति अटैच

एक महीने के भीतर की जाएगी नीलामी

साल 2019 में सरकार ने चिटफंड कंपनियों में रकम गंवाने वाले पीड़ितों से लिखित आवेदन मंगाए गए थे. रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन का कहना है चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क की गई है. जल्द ही उन संपत्तियों की नीलामी की जाएगी. एक महीने के भीतर चिटफंड कंपनियों की संपत्ति नीलाम की जाएगी. इससे प्राप्त रकम को जल्द से जल्द पीड़ितों को वापस किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details