छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में गायब सांसदों को लेकर गर्मायी राजनीति

By

Published : Sep 2, 2022, 7:56 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 10:12 PM IST

Politics over train closure in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ट्रेनें लगातार रद्द होने से लोग परेशान हैं. अब इस मुद्दे पर राजनीति भी गर्मा गई है. भाजपा सांसदों के लापता होने का पोस्टर भी वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में भाजपा के नौ सांसदों की फोटो लगाई गई है और नीचे मिसिंग लिखा गया है. कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर भाजपा को घेरा है. वहीं भाजपा पूरी कांग्रेस पार्टी को ही लापता बता रही है. Politics heats up over disappearance of CG MP

disappearance of Chhattisgarh BJP MP
छत्तीसगढ़ भाजपा सांसद गायब

रायपुर: ''मोदी जी हमारी ट्रेनें प्रतिदिन रद्द कर रहे हैं लेकिन हमारे सांसद गायब हैं. हमें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.'' ये लाइन लिखा पोस्टर इन दिनों छत्तीसगढ़ में सुर्खियों में है. इसमें भाजपा के 9 सांसदों की फोटो लगाई गई है. कांग्रेस ने भी अब इस मुद्दे को लपक लिया है. Politics heats up over disappearance of CG MP

क्या कहती है कांग्रेस: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे Agriculture Minister Ravindra Choubey का कहना है कि ''छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सैकड़ों ट्रेनें त्योहारी सीजन के समय बंद की गई. आम जनता को काफी परेशानी हो रही है. ट्रेनें बंद कर दी गई है तो बीजेपी के सांसद दिल्ली सरकार में प्रश्न क्यों नहीं उठाते? केंद्र सरकार से यह भारतीय जनता पार्टी के नेता लोग क्यों इतना डरते हैं?

छत्तीसगढ़ भाजपा ने भी कांग्रेस को घेरा: छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल पर वायरल पोस्टर को निम्न मानसिकता बताया है. केदार गुप्ता ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ के सभी भाजपा सांसद अपने क्षेत्र और देश की सेवा में सक्रिय हैं. उन्हें लापता बताने के बजाय कांग्रेसी उस लापता कांग्रेस को देश भर में खोजने 'कांग्रेस एक खोज' अभियान चलाएं, जिसकी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी विदेश से कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता करती हैं. जिनकी चाटूकार मंडली के बिग बॉस को विदेश घूमने से फुर्सत नहीं मिल रही.''

पूरे देश में कांग्रेस लापता:छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने यह भी कहा कि ''पूरे देश में कांग्रेस लापता हो गई है. उसे ही खोजने भारत जोड़ो यात्रा का प्रपंच रचने वालों को कांग्रेस छोड़ो की समानांतर यात्रा की चिंता करनी चाहिए. कांग्रेस के लोगों को यह पता करना चाहिए कि कांग्रेस अब है कहां? कांग्रेस तो लापता हो चुकी है. अब केवल गुलामों का गिरोह नजर आता है.''

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर डीए गिफ्ट! रविंद्र चौबे से मुलाकात के बाद हड़ताल खत्म

वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार तिवारी ने बताया " कांग्रेस के चार राज्यसभा सांसदों में से तीन प्रदेश के बाहर से आते हैं. फूलो देवी नेताम को छोड़ दिया जाए तो केटीएस तुलसी, राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ के बाहर से आते हैं. यही कारण था कि राज्यसभा चुनाव के पहले भाजपा ने कांग्रेस से स्थानीय उम्मीदवार कि राज्यसभा में उतारने की मांग की थी. हालांकि भाजपा की इस मांग को दरकिनार करते हुए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के बाहर से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन को राज्यसभा भेजा. इस पर भाजपा ने खूब राजनीति की.

लेकिन इस बार सांसदों के गायब होने का आरोप कांग्रेस की ओर से लगाया जा रहा है. कांग्रेस ने भाजपा सांसदों के मिसिंग होने का पोस्टर जारी किया है. कांग्रेस की ओर से जारी इस पोस्टर में भाजपा के 9 सांसद के मिसिंग होने की बात कही गई है. सांसद मिसिंग का पोस्टर लगातार रद्द हो रही ट्रेनों और उस पर इन सांसदों की चुप्पी का आरोप लगाते हुए जारी किया गया है. दोनों ही राजनीतिक दलों के सांसदों के मुद्दे अलग-अलग होते हैं. राज्य के लोकसभा से भाजपा सांसद स्थानीय मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने का प्रयास करते हैं जबकि राज्यसभा से कांग्रेस सांसद देश के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश करती है. यही वजह है कि प्रदेश में दोनों सांसद की भूमिका अलग अलग है.

Last Updated :Sep 2, 2022, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details