छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बड़ी लूट में आरोपियों को दबोचने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान

By

Published : Jun 8, 2022, 7:03 PM IST

रायपुर पुलिस की मुस्तैदी के कारण एक बड़ी लूट के बाद आरोपियों को तुरंत दबोच लिया (Policemen honored in Raipur) गया. इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को एसएसपी (SSP Prashant Agarwal)ने सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाया है.

Respect to the policemen who caught the accused in the big robbery
बड़ी लूट में आरोपियों को दबोचने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान

रायपुर : एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बुधवार को पुलिस अधिकारी और जवानों को सम्मानित किया. गौरतलब है कि राजेंद्र नगर क्षेत्र (loot in Rajendra Nagar area) में 7 जून की देर रात लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश भाग रहे थे . पुलिस ने सूचना के बाद 2 नाबालिग सहित 3 आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने वाले अधिकारी और जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.


कब हुई थी वारदात :पुरानी बस्ती थाना प्रभारी और पेट्रोलिंग टीम ने रात्रि गश्त के दौरान राजधानी के राजेंद्र नगर इलाके में लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया (Old Basti police station personnel honored) था. जिसके बाद एसएसपी ने पुरानी बस्ती थाना के अधिकारी और जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू और लूट के मोबाइल भी बरामद किए थे. पीड़ित की शिकायत पर राजेंद्र नगर थाने में लूट का मामला दर्ज किया गया था लूट के मामले में पकड़े गए आरोपी दूसरे मामले में जेल भी जा चुके हैं.


किन पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान :आईए आपको बताते हैं किन पुलिसकर्मियों को उनकी मेहनत का एसएसपी के हाथों (SSP Prashant Agarwal) फल मिला है.

1. निरीक्षक लखनलाल पटेल, थाना प्रभारी पुरानी बस्ती

2. आरक्षक विपिन शर्मा , थाना पुरानी बस्ती

3. आरक्षक भुनेश्वर ठाकुर , थाना पुरानी बस्ती

4. आरक्षक पवन कन्नौजे, थाना पुरानीबस्ती

5. आरक्षक परदेसी कटारे, थाना पुरानी बस्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details