छत्तीसगढ़

chhattisgarh

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, मिनट 2 मिनट कार्यक्रम जारी

By

Published : Aug 25, 2022, 5:35 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा 27 अगस्त को है. अमित शाह रायपुर में एनआईए भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. वे रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रित किताब मोदी@20 पर चर्चा भी करेंगे.

Amit Shah visit to Chhattisgarh
अमित शाह के रायपुर दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

रायपुर:केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया है. अमित शाह 27 अगस्त शनिवार दोपहर रायपुर पहुंचेंगे. वे यहां भाजपा की ओर से आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रित किताब मोदी@20 पर चर्चा करेंगे. रायपुर साइंस कॉलेज के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कार्यक्रम ऑर्गेनाइज किया गया है. अमित शाह एनआईए के प्रांतीय कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे. Union Home Minister Amit Shah visit to Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी मुद्दे पर छिड़ी जंग, अरुण साव ने कांग्रेस को घेरा

अमित शाह 27 अगस्त को पहुंचेंगे रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 अगस्त को दोपहर 2:05 बजे रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीधा अमित शाह नया रायपुर के सेक्टर-24 में बने एनआईए के प्रदेश मुख्यालय भवन पहुचेंगे. 2:30 से 3:30 बजे तक एनआईए के कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. शाम 4:00 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह साइंस कॉलेज के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेंगे. वहां आयोजित कार्यक्रम मोदी पर केंद्रित किताब पर चर्चा के लिए शाह 5:30 बजे तक वहीं रहेंगे. 5:30 बजे केंद्रीय गृह मंत्री दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम से भाजपा कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश कार्यालय जाएंगे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय गृहमंत्री भाजपा नेताओं के साथ मुलाकात और चर्चा करेंगे. शाम 7:20 बजे शाह रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details