छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Sahdev Dirdo:  सहदेव के सेलिब्रिटी बनने का सफर, कैसे सुकमा से पहुंचे बॉलीवुड

By

Published : Dec 28, 2021, 10:33 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 11:40 PM IST

सुकमा जिले के रहने वाले सहदेव की जिंदगी उस समय बदल गई जब स्कूल में उसने बचपन का प्यार गाना गया. इस गाने के वायरल होने के बाद सहदेव सुकमा से सीधे बॉलीवुड पहुंच गए. (journey of Sahdev dirdo ). आज सहदेव एक स्टार हैं.

journey-of-sahdev-dirdo-become-singer
बचपन का प्यार गाने वाले सहदेव

रायपुर:अपनी आवाज और अंदाज से सोशल मीडिया के साथ-साथ सेलीब्रिटीज को फैन बनाने वाले सहदेव सुकमा जिले के उरमापाल गांव के रहने वाले हैं. सहदेव ने कक्षा तीसरी में पढ़ते वक्त 'बचपन का प्यार' गाना सुकमा जिले में स्थित पेंदलनार के एक छात्रावास में गाया था. शिक्षक ने उसके गाए हुए गाने को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया. जिसके बाद ये वीडियो जमकर वायरल हो गया. 'बचपन का प्यार' गाना (song Bachpan Ka Pyaar) सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने उसे चंडीगढ़ बुलाया था. यहां से सहदेव फेमस हो गए.

बादशाह ने गाया सहदेव का गाना

सहदेव के गाने से मशहूर सिंगर बादशाह बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने 11 अगस्त 2021 को बचपन का प्यार गाना रिलीज (Bachpan Ka Pyaar song release) किया. इस एलबम ने यूट्यूब पर सनसनी मचा दी थी. हिप हॉप अंदाज का यह सॉन्ग आज भी दर्शकों की जुबान पर चढ़ा रहता है. इस गाने में बचपन के सहदेव का किरदार खुद सहदेव ने निभाया है जबकि सहदेव के जवानी का रोल सिंगर बादशाह ने निभाया. लोगों ने इस गाने को खूब पसंद किया.सिंगर बादशाह के साथ गाना रिकॉर्ड करने के बाद सहदेव ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात भी की थी. सहदेव ने सीएम के साथ ही मंत्री कवासी लखमा को भी अपना हिट गाना सुनाया था.

बचपन का प्यार फेम सिंगर सहदेव का एक्सीडेंट, जगदलपुर किए गए रेफर

कौन है 'बचपन का प्यार' गाने का ओरिजनल सिंगर?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'बचपन का प्यार' गाने का असली गायक कौन है? इस गाने को गुजरात के एक आदिवासी लोक गायक कमलेश बरोट ने गाया है. ये गाना 2018 में बनाया गया. यह ओरिजनल गाना भी वायरल है. कमलेश अबतक 6000 से ज्यादा गाने गा चुके हैं. वे गीतकार भी हैं और खुद ही गाने कंपोज भी करते हैं. खुद कमलेश ने भी सहदेव की तारीफ कर चुके हैं.

Last Updated : Dec 28, 2021, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details