छत्तीसगढ़

chhattisgarh

BREAKING NEWS: छत्तीसगढ़ में माननीयों के अच्छे दिन, जानिए किसकी कितनी बढ़ी सैलरी ?

By

Published : Jul 26, 2022, 9:56 AM IST

Updated : Jul 26, 2022, 6:56 PM IST

etv bharat chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

18:53 July 26

छत्तीसगढ़ में माननीयों के अच्छे दिन, जानिए किसकी कितनी बढ़ी सैलरी ?

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है. इस सत्र में विधानसभा में वेतन वृद्धि पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की सहमति दिखाई (Monsoon session of Chhattisgarh Legislative) दी. विधानसभा में पक्ष विपक्ष की सहमति से वेतन भत्ते से संबंधित चार संशोधन विधेयक पास (salary revision bill passed unanimously) हुए. इसके साथ ही अब मुख्यमंत्री के साथ-साथ मंत्री, संसदीय सचिव, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और विधायकों का वेतन बढ़ गया (Salary of CM and MLA increased) है.

वेतन संशोधन विधेयक पास होने के बाद किसका वेतन कितना बढ़ा ?

पद वेतन में वृद्धि की राशि, रुपये में
मुख्यमंत्री 1,35,000 से बढ़ कर 2,05000
मंत्री 1,30,000 से बढ़कर 1,90,000
संसदीय सचिव 1,21,000 से बढ़कर 1,75,000
विधानसभा अध्यक्ष 1,32,000 से बढ़कर 1,95,000
विधानसभा उपाध्यक्ष 1,28,000 से बढ़कर 1,80,000
नेता प्रतिपक्ष 1,30,000 से बढ़ कर 1,90,000
विधायक 95000 से बढा 1,60,000 तक

10:51 July 26

बिलासपुर: शराब दुकान में घुसकर युवकों ने कर्मचारियों से की मारपीट

बिलासपुर ब्रेकिंग: शराब दुकान में घुसकर युवकों ने कर्मचारियों से की मारपीट

लाठी डंडे से की जमकर पिटाई

मारपीट की घटना CCTV में कैद

सेल्समैन से विवाद के बाद युवकों ने किया हमला

चिल्हर को लेकर हुआ विवाद

सुपरवाइजर ने की थाने में शिकायत

कोनी थाना क्षेत्र के पौंसरा शराब दुकान का मामला

09:48 July 26

breaking news

दंतेवाड़ा: पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली ढेर (police naxalite encounter in dantewada)

मारे गए नक्सली की शिनाख्त कटेकल्याण एरिया कमेटी मेंबर बुधराम मरकाम के रूप में हुई

जबरामेटा के जंगलों में हुई मुठभेड़

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने की पुष्टि

सभी जवान सुरक्षित, ऑपरेशन अभी भी जारी

Last Updated :Jul 26, 2022, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details