छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Etv Bharat Face to Face : खाद की कमी के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार : चंद्रशेखर साहू

By

Published : Jul 1, 2022, 11:29 PM IST

छत्तीसगढ़ के चंद्रशेखर साहू अपने दूरदर्शिता के लिए जाने जाते हैं. जेपी आंदोलन के समय से चंद्रशेखर राजनीति में सक्रिय रहे हैं.हमने चंद्रशेखर साहू से छत्तीसगढ़ के मौजूदा राजनीतिक हालातों के बारे में चर्चा (Face to face with former minister Chandrashekhar Sahu)की.

exclusive-conversation-with-chandreshekhar-sahu
चंद्रशेखर साहू से खास बातचीत

रायपुर :छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत जेपी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाकर की. साहू छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय किसान नेता भी है. बीजेपी शासनकाल में साहू प्रदेश के कृषि मंत्री भी रहे. ईटीवी भारत ने कृषि सहित विभिन्न विषयों को लेकर चंद्रशेखर साहू से खास बातचीत (Face to face with former minister Chandrashekhar Sahu) की. आइये जानते हैं साहू ने किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर क्या कहा.

चंद्रशेखर साहू, वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व कृषि मंत्री
सवाल : प्रदेश में मानसून की देरी को किसानी के लिए कितनी बड़ी चुनौती मानते हैं ?

जवाब : मानसून का अनुमान इस बार बिल्कुल सटीक नहीं रहा. कहा जा रहा था, 13 से 15 जून तक छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो जाएगा. समय पर बारिश हो जाएगी. लेकिन अभी की स्थिति में प्रदेश के सभी संभागों में बारिश की भारी कमी है. किसानों के माथे पर इसी वजह से चिंता की लकीरें हैं. अभी भी उम्मीद है कि आगे प्रदेश में अच्छी बारिश होगी.

सवाल : खाद की कमी को लेकर प्रदेश में राजनीति चल रही है, आखिर इस समस्या के लिए आप जिम्मेदार किसे मानते हैं ?

जवाब : खरीफ सत्र के शुरुआत में ही खादों की आपूर्ति होनी चाहिए. इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा इंडेंट मांगा जाता है, और राज्य सरकार इसे उपलब्ध करवाती है. राज्य सरकार अगर समय पर इंडेंट मुहैया करवा देती, तब प्रदेश में खाद की कमी की समस्या नहीं होती. राज्य सरकार को समय पर मांग की जानकारी उपलब्ध करवाना चाहिए था. पिछले 2 सालों से खाद की कमी पूरे देश में बरकरार है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संकट भी चल रहा है. उर्वरक पर अपनी निर्भरता कैसे कम करें ? इस पर राज्य सरकार को विचार करना चाहिए. किसानों तक खाद की आपूर्ति कैसे की जाए ? इस पर भी राज्य सरकार को सजग रहना चाहिए. किसानों को इस बात से लेना देना नहीं है, कि खाद की कमी के लिए जिम्मेदार कौन है ? हालांकि राज्य सरकार को खाद उपलब्ध करवाने में जिम्मेदारी लेनी चाहिए. इस मुद्दे को लेकर अब प्रदेश में किसान सड़क पर आ रहे हैं. यह चिंताजनक स्थिति है.

सवाल : आप क्या मानते हैं कि किसानों की समस्या के लिए कौन जिम्मेदार है ?

जवाब : मैंने पहले ही कहा था, राज्य सरकार को अपनी मांग पहले ही दे देना चाहिए था. केंद्र सरकार को, खाद की सप्लाई पूरे देश में करनी होती है, इसलिए अपनी मांग के हिसाब से पहले ही पत्र भेज देते तो ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होती. केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से यूरिया का दुरुपयोग बंद हुआ है, लेकिन यूरिया की आपूर्ति अन्य देशों से होती है. इसलिए राज्य सरकार को और ज्यादा अलर्ट रहना चाहिए था. समय पर मांग भेज कर उसे ले लेते तो ऐसी नौबत नहीं आती. राज्य सरकार अगर किसानों के हितों को पहले देखती, बजाय केंद्र पर दोषारोपण करने के, तो खाद की कमी प्रदेश में नहीं होती.

सवाल : कांग्रेस के नेता, प्रदेश की अपनी सरकार को, किसानों की सरकार बताते हैं. कई उपलब्धियां गिनाते हैं. आपको लगता है कि राज्य सरकार की कुछ योजनाओं की सराहना की जानी चाहिए ?

जवाब : बहुत सारी बातों को राजनीतिक चश्मे से ना देखें तो बेहतर होता है. खासकर जैविक खाद और खेती के मामले में, अगर राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है, तो उसे सहयोग भी दिया जाएगा. प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था अच्छी हो यही हम सबका लक्ष्य है. राज्य सरकार के कामों का भी, दूरगामी असर दिख सकता है. इन कामों में, सरकार को हम रचनात्मक सहयोग भी देने को तैयार हैं. केंद्र की सरकार ने धान के समर्थन मूल्य में भी बढ़ोतरी की है. उसका लाभ भी प्रदेश के किसानों को मिलेगा. हालांकि किसानी की चुनौतियां अलग प्रकार की होती हैं.

सवाल : कांग्रेस शासित राज्यों के साथ, क्या केंद्र की सरकार सौतेला व्यवहार करती है ? ऐसा आरोप कांग्रेस के नेता लगाते रहते हैं.

जवाब : हर चीज में राजनीति करेंगे तो ऐसी बातें उठ सकती हैं. देश में अब कांग्रेस की सरकार ही कितने राज्यों में बची है ? दो ही राज्यों में इनकी सरकारें हैं. कई राज्यों में अन्य क्षेत्रीय दलों की भी सरकारें हैं, लेकिन वहां से ऐसी विरोधाभासी बातें सुनने में नहीं आती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details