छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Weather Update: 6 अक्टूबर से शुरू होगी मानूसन की विदाई

By

Published : Oct 1, 2021, 10:13 AM IST

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश (rain update )होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके साथ ही पितर पक्ष के समापन के साथ ही मानसून की भी विदाई होने की बात मौसम विभाग ने बताई है.

chhattisgarh-weather-update-chhattisgarh-rain-update-chhattisgarh-meteorological-department-rain-alert
रेन अपडेट

रायपुर: राजधानी में गुरुवार को सुबह से शाम तक हल्की बूंदाबांदी के साथ ही उमस और गर्मी महसूस हुई. शुक्रवार की सुबह से राजधानी में धूप निकली हुई है. हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने बताया कि मानसून की विदाई 6 अक्टूबर से उत्तर पश्चिम भारत से शुरू होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 1 जून से लेकर 30 सितंबर तक बारिश का मौसम माना जाता है. उसके बाद बारिश की समाप्ति का संकेत माना जाता है.

मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

मानसून की विदाई के 3 लक्षण

मौसम विभाग (Chhattisgarh Meteorological Department ) ने बताया कि मानसून की विदाई (monsoon end) 6 अक्टूबर से उत्तर पश्चिम भारत (north west india) से शुरू होने की संभावना है. एचपी चंद्रा ने मानसून की विदाई के 3 लक्षण बताएं. जिसमें पहला लक्षण राजस्थान के ऊपर एक प्रति चक्रवात बनना चाहिए और दूसरा लक्षण उस उपखंड में लगातार पांच दिन तक बारिश नहीं होना चाहिए. तीसरा लक्षण वातावरण में नमी के सार्थक स्तर में कमी होना चाहिए.

कोरबा में रिकॉर्ड बारिश ने किसानों की बढ़ाई चिंता

प्रदेश में जून से लेकर सितंबर तक 4 महीने के बारिश के आंकड़े

बालोद जिले में 930.6 मिलीमीटर, बलौदा बाजार जिले में 965 मिलीमीटर, बलरामपुर जिले में 1058.1 मिली मीटर, बस्तर जिले में 1093.9 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 1177.2 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 1216.5 मिली मीटर, बिलासपुर जिले में 1231.1 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 1203.9 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 956.5 मिलीमीटर, दुर्ग जिले में 1024.5 मिलीमीटर, गरियाबंद जिले में 1060.3 मिलीमीटर, जांजगीर जिले में 1150.8 मिलीमीटर, जशपुर जिले में 1081.3 मिलीमीटर, कवर्धा जिले में 1024.8 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 1015.3 मिलीमीटर, कोंडागांव जिले में 1122.2 मिलीमीटर, कोरबा जिले में 1399.5 मिलीमीटर, कोरिया जिले 1036.5 मिलीमीटर, महासमुंद जिले में 921.7 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 1122.3 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 1290.2 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 934.6 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 879.3 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 982.4 मिलीमीटर, सुकमा जिले में 1564.7 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 1265.6 मिलीमीटर, और सरगुजा जिले में 926.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details