छत्तीसगढ़

chhattisgarh

उफ ये महंगाई: आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

By

Published : Mar 31, 2022, 7:36 AM IST

Updated : Mar 31, 2022, 2:22 PM IST

Chhattisgarh Petrol Diesel Price hike : पेट्रोल डीजल के रेट लगातार बढ़ने लगे हैं. रूस-यक्रेन युद्ध (Russia Ukraine war ) के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ गई है. जिससे देश में भी पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ने का अनुमान था. पिछले कुछ दिनों से लगातार तेल के दाम बढ़ रहे हैं.

Chhattisgarh Petrol Diesel Price Today
आज पेट्रोल डीजल के दाम छत्तीसगढ़

रायपुर: पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज फिर बढ़ी है. (Chhattisgarh Petrol Diesel Price Today) छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम 83 से 85 पैसे बढ़े हैं. राजधानी रायपुर में पेट्रोल का रेट (Raipur Petrol Price) ₹ 106.06 (+0.83) रुपये प्रति लीटर है. डीजल का रेट (Raipur Diesel Price today )99.05 (+0.84)रुपये प्रति लीटर है. बिलासपुर में पेट्रोल का रेट (Bilaspur Petrol Price) ₹ 108.42 (+0.83) रुपये प्रति लीटर है. डीजल का रेट (Bilaspur Diesel Price today) 99.75 (+0.84) रुपये प्रति लीटर है. दंतेवाड़ा में पेट्रोल सबसे महंगा 111 रुपये है. दंतेवाड़ा में डीजल के रेट सबसे ज्यादा है.

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के रेट:- (Petrol diesel rate chhattisgarh)

जिला पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर) जिला पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर)
अंबिकापुर ₹ 108.86 (+0.83) ₹ 100.18 (+0.84) कांकेर ₹ 108.95 (+0.83) ₹ 100.27 (+0.85)
बीजापुर ₹ 107.00 (+0.84) ₹ 91.02 (+0.79) कवर्धा ₹ 108.70 (+0.83) ₹ 100.02 (+0.84)
बिलासपुर ₹ 108.42 (+0.83) ₹ 99.75 (+0.84) कोरबा ₹ 107.40 (+0.83) ₹ 98.74 (+0.84)
दंतेवाड़ा ₹ 111.36 (+0.83) ₹ 102.64 (+0.84) महासमुंद ₹ 107.96 (+0.83) ₹ 99.29 (+0.84)
धमतरी ₹ 108.34 (+0.82) ₹ 99.67 (+0.84) नारायणपुर ₹ 110.15 (+0.83) ₹ 101.45 (+0.85)
दुर्ग ₹ 108.04 (+0.83) ₹ 99.37 (+0.84) रायगढ़ ₹ 108.69 (+0.83) ₹ 100.02 (+0.84)
जगदलपुर ₹ 110.55 (+0.83) ₹ 101.85 (+0.85) राजनांदगांव ₹ 108.51 (+0.83) ₹ 99.83 (+0.84)
जांजगीर ₹ 107.93 (+0.83) ₹ 99.27 (+0.84) सूरजपुर ₹ 108.94 (+0.83) ₹ 100.26 (+0.84)
जशपुर ₹ 109.63 (+0.83) ₹ 100.94 (+0.84) रायपुर ₹ 106.06 (+0.83) ₹ 99.05 (+0.84)

1 अप्रैल से बढ़ेंगे 800 दवा के दाम : लोग बोले-रोज बढ़ रही महंगाई, अब तो जान बचाना भी महंगा

महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट:- (Petrol diesel rate metros)

महानगर पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली ₹ 101.85 (+0.80) ₹ 93.11 (+0.80)
मुंबई ₹ 116.70 (+0.84) ₹ 100.93 (+0.85)
कोलकाता ₹ 111.34 (+0.84) ₹ 96.20 (+0.80)
चेन्नई ₹ 107.43 (+0.75) ₹ 97.50 (+0.76)
Last Updated :Mar 31, 2022, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details