छत्तीसगढ़

chhattisgarh

BREAKING NEWS: राज्य पुलिस सेवा के 18 डीएसपी का तबादला, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

By

Published : Jan 7, 2022, 6:45 AM IST

Updated : Jan 7, 2022, 7:11 PM IST

breaking news chattisgarh january 2022
आज की बड़ी खबर

19:10 January 07

राज्य पुलिस सेवा के 18 डीएसपी का तबादला, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

गृह विभाग ने राज्य पुलिस सेवा के 18 अधिकारियों का तबादला किया है. गृह विभाग ने नए पदस्थापना के आदेश भी जारी कर दिए हैं

17:51 January 07

सरगुजा मेडिकल कॉलेज को मिली एनएमसी से अनुमति

सरगुजा मेडिकल कॉलेज को एनएमसी से अनुमति मिल गई है

वर्ष 2021-22 के लिए 100 मेडिकल सीटों की परमिशन मिली है

दो साल से सुविधाओं में विस्तार के बाद यह परमिशन प्राप्त हुई है

17:40 January 07

10वीं, 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा में बाहरी पर्यवेक्षक की अनिवर्यता खत्म

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी खबर आ रही है. अब 10वीं और 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा में बाहरी पर्यवेक्षक के बुलाने की अनिवार्यता खत्म हो गई है. अब स्कूल और संस्था के स्तर पर प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे. कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित संख्या में सम्पन्न होगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं. पहले 31 जनवरी तक सम्पन्न करानी थी प्रैक्टिकल परीक्षाएं. अब 31 जनवरी के बाद भी होगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं

17:36 January 07

सरगुजा मेडिकल कॉलेज को मिली एनएमसी से अनुमति

सरगुजा मेडिकल कॉलेज को एनएमसी से अनुमति मिल गई है

वर्ष 2021-22 के लिए 100 मेडिकल सीटों की परमिशन मिली है

दो साल से सुविधाओं में विस्तार के बाद यह परमिशन प्राप्त हुई है

17:34 January 07

बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का भी पर्दाफाश किया है. तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया है.

17:33 January 07

बिलासपुर में कोरोना से 55 साल के शख्स की मौत

बिलासपुर में कोरोना से 55 साल के शख्स की मौत. अपोलो अस्पताल में चल रहा था इलाज

15:46 January 07

बीजेपी के ईश्वर ठाकुर बने जामुल नगर पालिका के अध्यक्ष

जामुल नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर बीजेपी ने बाजी मारी है. बीजेपी के ईश्वर ठाकुर ने अध्यक्ष के चुनाव में जीत दर्ज की है. जबकि उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की सुनीता चन्नेवार को जीत मिली है. उपाध्यक्ष के लिए भाजपा में क्रॉस वोटिंग का मामला सामने आया है

12:55 January 07

दुर्ग: नगर पालिका परिषद जामुल के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का नामांकन दाखिल

दुर्ग: नगर पालिका परिषद जामुल के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नामांकन दाखिल कर दिए गए हैं. भाजपा से अध्यक्ष पद के लिए ईश्वर ठाकुर व उपाध्यक्ष के लिए सीमा यादव ने नामांकन भरा है. कांग्रेस से अध्यक्ष पद के लिए सरोजनी चंद्रकार व उपाध्यक्ष के लिए सुनीता चन्नेवार ने नामांकन भरा है. जामुल नगर पालिका परिषद में 20 वार्डो में 10 में भाजपा, 5 कांग्रेस, 4 निर्दलीय व 1 जोगी कांग्रेस निर्वाचित हुए है.

10:24 January 07

बीजापुर: नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की 3 आदिवासियों की हत्या

बीजापुर: नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की 3 आदिवासियों की हत्या

आदिवासी युवाओं में एक महिला और दो पुरुष

गंगालूर थाना क्षेत्र के इडिनार में जनअदालत लगाकर की हत्या

एसपी कमलोचन कश्यप ने कही जांच की बात

09:09 January 07

महान हॉलीवुड निर्देशक पीटर बोगदानोविच का निधन

महान हॉलीवुड निर्देशक पीटर बोगदानोविच का निधन हो गया. वे 82 साल के थे.

08:44 January 07

दिल्ली में मकान गिरने से 4 दबे, 2 की मौत

दिल्ली के बेगमपुर इलाके में आज सुबह लगभग 4:15 बजे एक मकान गिर गया. जिसकी वजह से मकान में रह रहे 4 लोग दब गए. इस हादसे में 2 लोगों की मौत और 2 घायल है. घायलों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

07:04 January 07

कोलकाता में चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (CNCI) के दूसरे परिसर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

PM नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता में चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (Chittaranjan National Cancer Institute in Kolkata) के दूसरे परिसर का उद्घाटन करेंगे. PM के विजन के तहत दूसरे परिसर को देश के सभी हिस्सों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और उन्नयन के लिए तैयार किया गया है.

06:31 January 07

BREAKING NEWS

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक समेत तमाम नेता आज राजघाट और अंबेडकर प्रतिमा के पास बैठकर दो घंटे का मौन रखेंगे.

Last Updated :Jan 7, 2022, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details