छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भेंट-मुलाकात अभियान: बस्तर संभाग के चार दिवसीय दौरे पर भूपेश बघेल

By

Published : Jun 3, 2022, 6:43 AM IST

bhent mulakat campaign in Bastar : भूपेश बघेल शुक्रवार से बस्तर संभाग में भेंट मुलाकात अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. सीएम आज कांकेर के दौरे पर रहेंगे.

Bhupesh Baghel Bastar division tour
बस्तर दौरे पर भूपेश बघेल

रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट-मुलाकात अभियान के अगले चरण की शुरुआत शुक्रवार से कर रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री 3 जून से 6 जून तक बस्तर संभाग के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे. 3 जून को मुख्यमंत्री बघेल कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा अंतर्गत तीन स्थानों पर पहुंचकर जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे. (Bhupesh Baghel Bastar division tour )

भूपेश बघेल का कांकेर दौरा :निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 3 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 10.30 बजे राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर सुबह 11 बजे कांकेर जिला के भानुप्रतापपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम गितपहर पहुंचेंगे. ग्राम गितपहर में भेंट-मुलाकात के बाद दोपहर 12.25 बजे हेलीकॉप्टर से ग्राम दुर्गकोंदल के लिए रवाना होंगे. दोपहर 1 बजे से दुर्गकोंदल में जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे. दोपहर 2.55 बजे मुख्यमंत्री बघेल दुर्गकोंदल से हेलीकॉप्टर से भानुप्रतापपुर विधानसभा अंतर्गत ही भानबेड़ा प्रस्थान करेंगे. दोपहर 3.30 बजे से 4.45 बजे तक ग्राम भानबेड़ा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम निर्धारित है. दोपहर 4.50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मुख्यमंत्री बघेल भानुप्रतापपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. शाम 6.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक मुख्यमंत्री विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करेंगे. मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम भानुप्रतापपुर में करेंगे. (Bhupesh Baghel Kanker tour)

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सीएम भूपेश बघेल का तंज

बस्तर में भेंट मुलाकात अभियान:मुख्यमंत्री बघेल ने बीते 4 मई से प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में जनता से सीधे रूबरू होने के लिए भेंट-मुलाकात अभियान की शुरुआत की है. पहले चरण में मुख्यमंत्री बघेल ने 4 मई से 11 मई तक सरगुजा संभाग के 3 जिलों के 7 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर आमजनता से भेंट-मुलाकात की थी. अब दूसरे चरण में बस्तर संभाग के 6 जिलों के 9 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने शासकीय योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी लेने के साथ आमजनता की समस्या को भी जानने का प्रयास किया और उनका निराकरण भी किया. दूसरी ओर जनआकांक्षाओं के अनुरूप अनेक घोषणाएं भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details