छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरोना घटते ही बढ़ी हवाई यात्रियों की संख्या, साथ में बढ़ी चिंता

By

Published : Jun 9, 2022, 12:25 PM IST

कोरोना काल खत्म होते ही एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport Raipur) पर रौनक लौट आई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में पिछले साल के मुकाबले इस साल हवाई सेवा लेने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है.

air-passengers-increased-again-in-chhattisgarh
कोरोना घटते ही बढ़ी हवाई यात्रियों की संख्या

रायपुर :कोरोना का प्रभाव कम होते ही वापस से सब पटरी पर लौट रहा है. इसी के तहत अब हवाई यात्रियों की आवाजाही में जबरदस्त बढ़ोतरी होने लगी है. पिछले वर्ष मई की तुलना में इस वर्ष मई में रायपुर विमानतल (Swami Vivekananda Airport Raipur) से आने-जाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में सात गुना से ज्यादा बढ़ोतरी हुई.

पिछले साल कितने पैसेंजर्स उड़े : मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल मई 2021 में रायपुर विमानतल से हवाई यात्रियों की आवाजाही 23,595 थी, जो इस वर्ष मई 2022 में बढ़कर एक लाख 95 हजार 870 हो गई. इस प्रकार हवाई यात्रियों की आवाजाही पिछले वर्ष की तुलना में 730.13 फीसदी ज्यादा देखी गई (Number of passengers increased at Raipur airport) है.

पिछले साल कितनी हुई थी उड़ानें : इसी प्रकार पिछले साल मई 2021 में 1040 उड़ानों की आवाजाही हुई थी, जो मई 2022 में बढ़कर 1,796 हो गई. रायपुर विमानतल में उड़ानों की आवाजाही में 42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. विमानन अधिकारियों का कहना है कि'' कोरोना का प्रभाव कम होते ही हवाई यात्रियों का आना-जाना बढ़ने लगा है. साथ ही विमानन कंपनियों द्वारा नए-नए शहरों के लिए हवाई सेवाएं भी शुरू की जा रही हैं.''

लेकिन क्यों बढ़ी चिंता :छत्तीसगढ़ में हवाई सेवा लेने वाले यात्रियों की संख्या बेशक बढ़ी हो लेकिन ये भी सही है कि इन दिनों कई सारी ट्रेनें रद्द की गई हैं. जिसका सीधा असर ये हुआ कि लोगों ने एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए हवाई सेवा लेनी शुरु की. साथ ही साथ एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों ने केंद्र की चिंता बढ़ाई है.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में 3 महीने बाद फिर कोरोना का कहर

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हुई मौत : आपको बता दें कि 10 मार्च के बाद छत्तीसगढ़ में बीते दिन एक कोरोना मरीज की मौत की खबर आई (Corona rising again in Chhattisgarh) है. मरीज बलौदाबाजार का 53 वर्षीय व्यक्ति था. जिसे चेस्ट इंफेक्शन के कारण रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.लेकिन कोरोना की पुष्टि होते ही उसका इलाज कोरोना के हिसाब से किया जाने लगा. लेकिन उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं आया और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया.

प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज: प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 23 है. इसके अलावा बिलासपुर में 14, दुर्ग में 7, रायगढ़ में 5, कोरबा में 5, गौरेला पेंड्रा मरवाही और बस्तर में 3-3 , मुंगेली और सरगुजा में 2-2 संक्रमित मरीज है. राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, धमतरी, जांजगीर चांपा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और दंतेवाड़ा में 1-1 संक्रमित मरीज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details